scorecardresearch
 

डकार से करोड़ों कमा रही महिला? बोली- लोग करते हैं रिक्वेस्ट

रेबेका ब्लू नाम की महिला का दावा है कि वह अपने डकार से पैसे कमा रही है. सुनने में अजीब है लेकिन महिला का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर डकार कंटेंट तैयार करती है और लोग इसके लिए उन्हें पैसे भी देते हैं.

Advertisement
X
डकार से करोड़ों कमा रही महिला? बोली- लोग करते हैं रिक्वेस्ट
डकार से करोड़ों कमा रही महिला? बोली- लोग करते हैं रिक्वेस्ट

हाल में खबर आई थी कि एक महिला अपने ब्वायफ्रेंड के खर्राटों से पैसे कमा रही है. ये अपने आप में कम अजीब था कि ये ताजा खबर तो और भी हैरान करती है. दरअसल एक महिला का दावा है कि वह अपनी डकार से करोड़ों कमा रही है. पहले फुट स्किन और यूज्ड पेंटी जैसे अजीब बिजनेस कर चुकी महिला का दावा है कि वह अब डकार कंटेंट बेच रही है और लोग इसके लिए उससे रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं. 

Advertisement

'8000 रुपये की डकार?'

29 साल की रेबेका ब्लू का दावा है कि लोगों की अजीब फैंटेसी के लिए वह अपनी एक पैकेट डकार $100 (लगभग 8000 रुपये) में बेच रही हैं. वेबसाइट NeedToKnow.Online को ब्लू ने बताया कि ऐसे कंटेंट की ये अजीब सी रिक्वेस्ट होती है लेकिन मैं अपने कस्टमर की अनोखी फैंटेसी के लिए ये सर्विस देती हूं. टिकटॉक पर ब्लू के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स तब हैरान रह गए जब उन्होंने एक वीडियो में अपने इस बिजनेस के बारे में बताया.

बर्प कंटेंट को लेकर आने लगी रिक्वेस्ट

ब्लू ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने के बाद से वह "बर्प कंटेंट" बना रही है, लेकिन 2022 में उन्हें इसको लेकर रिक्वेस्ट आने लगी. दरअसल, ये लोगों को सैटिस्फाई करता है. ब्लू ने बताया कि अब वह अपने प्रशंसकों के लिए कस्टम डकार वीडियो कंटेंट तैयार करती हैं. आप जितने चाहें उतने ऑर्डर कर सकते हैं. डकार जितने बड़े और लंबे होंगे, बर्प कंटेंट से मैं उतने ही अधिक पैसे कमा सकती हूं.

Advertisement

कस्टमर करते हैं अजीब डिमांड

ब्लू ने कहा- हर कस्टमर की अलग-अलग रिक्वेस्ट होती है और वीडियो कंटेंट में डकार को लेकर वह अपनी डिमांड रख सकते हैं. कुछ लोग रिक्वेस्ट करते हैं कि मैं वीडियो में डकार करते हुए अपने पेट पर हाथ घुमाऊं. उन्होंने कहा- लेकिन डकार लेना आसान नहीं है क्योंकि अपने शरीर को गैसी मूमेंट के लिए तैयार करने में समय लगता है. मैं भरपेट खाना खाती हूं जिसमें इसमें कुछ प्याज और सोडा जैसी चीजें होती है. इसमें डाइट डॉक्टर पेपर मेरा फेवरेट है. मैंने सभी तरह के सोडा ट्राई किए हैं और यह सबसे तेज काम करता है. ब्लू ने आगे कहा कि इससे मेरे शरीर पर गलत असर पड़ सकता है इसलिए मैं उसी हिसाब से इसके लिए पैसे लेती हूं. 

ब्वायफ्रेंड के खर्राटों से कमाई 

बता दें कि हाल में खबर आई थी कि एक महिला अपने ब्वायफ्रेंड के खर्राटों से पैसे कमा रही है. अपने ब्वायफ्रेंड के खर्राटों से परेशान एक महिला के लिए चैन से सो पाना मुश्किल था. वो इससे पीछा तो नहीं छुड़ा सकी लेकिन इस सिरदर्दी के जरिए उसने पैसे कमाने रास्ता जरूर निकाल लिया. 26 साल की Ana Malfair ने अपने ब्वायफ्रेंड के खर्राटों से एक साल तक जूझने के बाद, दुनिया के साथ अपनी ऑडियो रिकॉर्डिंग साझा करने का फैसला किया और अपने कुछ म्यूजीशियन दोस्तों से कॉन्टेक्ट किया, जिन्होंने उसे Spotify पर अपलोड करने में मदद की. बस यहीं से एना की कमाई शुरू हो गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement