आज के दौर में हर कुछ ऑनलाइन मिलता है.यहां तक कि मोहब्बत भी ऑनलाइन ढूंढना आम हो गया है. ऐसे में डेटिंग एप काफी चर्चित हो गए हैं जिसमें लोग अपने जैसे लोगों को ढूंढकर रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं. इन्हीं डेटिंग एप से जुड़े कई डरा देने वाले तो कई मजेदार किस्से भी सामने आते रहते हैं.ताजा किस्सा भी कुछ ऐसा ही है जिसे एक महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
सानिया धवन नाम की महिला ने बताया कि डेटिंग एप बम्बल पर उनका मैच एक ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट (हड्डियों के डॉक्टर) से हुआ. बातों- बातों में महिला ने अपने कंधे और नेक पेन के बारे में बताया तो शख्स ने बकायदा डॉक्टर के ही अंदाज में दवाइयां चैट में लिखकर दे दीं.
प्रेस्क्रिप्शन में लिखा है- 'टैब मोबिज़ॉक्स 1-0-0 x 7 दिन (भोजन के बाद) लें' टैब पैन-40 मिलीग्राम 1-0-0 x 7 दिन (भोजन से पहले) लें'' इसके अलावा, उन्होंने उसके लिए 'ऑइंटमेंट फ्लेक्साबेंज़' भी प्रेस्क्राइब की. उन्होंने लिखा था- संभलकर उठें बैठें.
आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट के साथ चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए, एक्स पर सानिया धवन ने लिखा, "बम्बल पर एक ऑर्थो डॉक्टर से मुलाकात हुई और यूं ही मैंने उन्हें बताया कि मुझे गर्दन और कंधे में दर्द हो रहा है'.उन्होंने मुझसे इसके बारे में कुछ सवाल पूछे और फिर मुझे प्रेस्क्रिप्शन लिखकर दिया, ये कितना प्यारा है' पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोगों ने सानिया के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए .एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- आपके दिल का रास्ता हड्डियों से होकर गुजरता है. एक अन्य ने लिखा- ये लड़का ग्रीन फ्लैग है, रिश्ते को आगे बढ़ाओ. एक यूजर ने लिखा- ये बंबल पर भी कितना प्रोफेश्नल है.