नाइजीरिया से लंदन जा रहे एक विमान की उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जब इसके बिजनेस क्लास में बैठी एक महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया. 31 साल की यह महिला नाइजीरिया की राजधानी अबूजा स्थित अपने गृह नगर से हीथ्रो एयरपोर्ट पर जा रही थी.
उजुन्हा नेह ओजे को उस वक्त प्रसव पीड़ा हुई, जब जहाज 36 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था. महिला को सिर्फ 26 हफ्ते की प्रेग्नेंसी थी.
ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट के पायलट को बेलेरिक आईलैंड के पाम डे मेलोर्स में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. महिला और उसके नवजात बच्चे माइकल को सोन एस्पेसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है. बच्चे की हालत नाजुक है और वह आईसीयू में भर्ती है. उसे इस अगस्त तक अस्पताल में ही रहना पड़ेगा ताकि इसका सामान्य विकास हो सके. इस बच्चे का जन्म अगस्त में ही होना था.
दो बच्चों की मां उजुन्हा अपनी एक साल की बेटी नेडिन्मा के साथ प्लेन में सफर कर रही थी. उसे लंदन से वॉशिंगटन की फ्लाइट पकड़नी थी.