इंडोनेशिया में एक ऐसी घटना सामने आई है जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है! एक महिला ने 8 महीने की प्रेग्नेंसी के के बाद छिपकली को जन्म दिया है. अब वहां के लोग इस महिला को जान से मारना चाहते हैं. उनका आरोप है कि महिला जादू-टोना करती है.
31 वर्षीय डेबी न्यूबाटोनिस ने एक छिपकली को जन्म दिया, हालांकि वैज्ञानिक इस खबर को बकवास करार दे रहे हैं. इतना ही नहीं अधिकारियों ने इसकी जांच के लिए एक टीम भी इंडोनेशिया भेज दी है. इंडोनेशिया के ओइन्यून्टो गांव में मई में एक दाई मां ने डेबी की डिलीवरी करवाई.
छिपकली के जन्म के बाद से डेबी और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी. लोगों का कहना है कि डेबी और उसका परिवार जादू-टोना करता है. पास के ही शहर कुपंग की चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मेसे अटॉपा ने कहा, 'ये बकवास है कि कोई महिला छिपकली को जन्म दे सकती है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई प्रजाति किसी और प्रजाति को जन्म दे.'
उन्होंने कहा, 'हमने वहां के लोकल्स के बात की है और उन्होंने बताया कि महिला में प्रेग्नेंसी के सारे लक्षण देखे गए थे. हमें लगता है कि ये फाल्स प्रेग्नेंसी का केस है. जिसमें महिला में प्रेग्नेंसी के कई लक्षण होते हैं लेकिन वो प्रेग्नेंट नहीं होती है.'