scorecardresearch
 

2 हजार में बाल कटवाए, 400 रुपये टिप दी... कटिंग देख पैसे वापस मांगने लगी महिला!

बाल कटवाने सैलून गई एक महिला भड़क उठी. बाल काटने वाले ने उसके बाल बेहद छोटे कर दिए थे. महिला ने दो हजार से ज्यादा रुपये कटिंग पर खर्च किए थे. बाद में उसने सैलून वाले से रिफंड की डिमांड कर दी. महिला ने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Advertisement
X
बाल कटवाने के बाद महिला ने शेयर की अपनी फोटोज (फोटो- टिकटॉक)
बाल कटवाने के बाद महिला ने शेयर की अपनी फोटोज (फोटो- टिकटॉक)

एक महिला ने सैलून में 2 हजार रुपये देकर अपने बाल कटवाए. इतना ही नहीं, बाल काटने वाले को 400 रुपये टिप में भी दिए. लेकिन कटिंग के बाद खुद को आईने में देख वह भड़क उठी. उसका कहना था कि सैलून वाले ने उसके बाल बर्बाद कर दिए. महिला ने हेयर कटिंग के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, 30 साल की इस महिला का नाम एंजेलिका मिलर है और वह अमेरिका के फोनिक्स सिटी की रहने वाली हैं. उन्होंने 6 महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. मां बनने के बाद वो अपना हेयर लुक चेंज करवाना चाहती थी. इसके लिए पास के सैलून गई थीं. लेकिन कटिंग के बाद जो रिजल्ट आया उसे देख वो हैरान रह गईं. 

एंजेलिका कहती हैं- मैंने 2 हजार रुपये हेयर कटिंग के लिए दिए, 400 रुपये टिप भी दी. लेकिन फाइनल रिजल्ट चौंका देने वाला था. उसे देखकर मुझे रोना आ गया. मैं बस चिल्लाना चाह रही थी. 

कटिंग के बाद Angelica Miller

एंजेलिका का कहना है कि उन्हें बीच में ही पता लग गया था कि बाल गड़बड़ कट रहे हैं लेकिन कटिंग करने वाला नहीं रुका. वो सही करने के चक्कर में बाल काटता गया और आखिर में सारे बाल बर्बाद कर दिए. 

Advertisement

एंजेलिका ने इस घटना का एक वीडियो अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह कहती हैं- ये बहुत घटिया कटिंग है. इस तरह कोई कैसे इस सैलून आएगा. मुझे रोना आ रहा है. अब ये ठीक भी नहीं हो सकता. मुझे रिफंड चाहिए. 

एंजेलिका मिलर ने दिखाए अपने बाल

विवाद के बेच एंजेलिका का दावा है कि सैलून वाले ने 1,600 रुपये उनको वापस कर दिए. हालांकि, कटिंग और टिप मिलाकर एंजेलिका ने 2400 रुपये से अधिक खर्च किए थे. 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एंजेलिका बेहद छोटे बालों में नजर आ रही हैं. इसक लेकर उनका कहना है कि सैलून वाले की गलती से उनके बालों का ये हाल हुआ है. अब वे हंसी का पात्र बन गई हैं. एंजेलिका के टिकटॉक वीडियो पर बहुत सारे यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने मजाकिया अंदाज में उन्हें ट्रोल किया तो किसी ने सहानुभूति दिखाई.  


तीन बाइकों पर 14 लड़कों ने किए स्टंट, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement