हर किसी को घूमने फिरने का शौक होता है लेकिन हर वक्त ऑफिस से छुट्टी मिल पाना संभव नहीं होता. ऐसे में लोग मन मसोसकर दफ्तर पहुंच जाते हैं और काम में लग जाते हैं. लेकिन हाल में जब कनाडा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की वैकेशन लीव अप्रूव नहीं हुई तो उसने हार मानने की जगह तिकड़म भिड़ाई. ऐसी तिकड़म कि वह दफ्तर में भी रह सके और ट्रिप पर भी जा सके.
दरअसल, उसने अपने ट्रिप के प्लान को कैंसिल करने की जगह अपनी जुड़वा बहन के दफ्तर भेज दिया और खुद घूमने निकल गई. उसे लगा कि कोई उसकी ये चालाकी समझ नहीं पाए. हुआ भी ऐसा ही. कोई भी जुड़वा बहन को पहचान नहीं पाया लेकिन दोनों बहनों के टिकटॉक अकॉउंट @chance_twins पर 8 लाख फॉलोअर्स थे जो कि सब जानते थे और दोनों लड़कियों वीडियो शेयर कर अपनी ये ट्रिक भी सबके सामने बता रही थीं.
ऑफिस पहुंची जुड़वा बहन ने ऑफिस से भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसे किसी तरह बॉस ने देख लिया और दोनों का भांडाफोड़ हो गया. ये पूरा किस्सा दोनों ने फिर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसमें बॉस का नाराजगी भरा ईमेल भी था.
इस ईमेल में लिखा था- खुद छुट्टी पर जाकर बहन का दफ्तर भेजना नहीं चल सकता. ये आपके कलीग्स और कंपनी दोनों को मुंह पर तमाचा है.आपकी इस हरकत से कंपनी की छवि भी खराब हो रही है. ये हैरान करने वाला और बर्दाश्त से परे है. दफ्तर पहुंचकर इसपर तुरंत सफाई और जवाब दीजिए.
दोनों के पोस्ट पर लोगों को ढेरों कमेंट आए. किसी ने कहा- चालाकी की तो साथ में वीडियो पोस्ट करने की बेवकूफी क्यों की. वहीं किसी और ने कहा- ये कितना अच्छा आइडिया है.एक अन्य यूजर ने कहा- ये सब वीडियो के लिए किया जा रहा है और पक्का ये ईमेल भी नकली है.
Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के दावे पर बनाई गई है. आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता.