एक महिला की किस्मत रातोंरात बदल गई. वो अचानक 30 करोड़ रुपये के आलीशान घर की मालकिन बन गई. वो भी महज दो हजार रुपये में. हेल्थ डिपार्टमेंट से रिटायर 59 साल की ये महिला बतौर फोस्टर मदर दूसरे के घर में काम करती थी. फोस्टर यानी दूसरे के बच्चों को पालना.
महिला का नाम कैथरीन कारवाडाइन (Catherine Carwadine) है. ब्रिटेन के पब्लिक हेल्थ सर्विस (NHS Worker) से रिटायर होने के बाद उन्होंने फोस्टर मदर बनने का फैसला किया. खुद कैथरीन के पांच बच्चे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने दूसरों के बच्चों की देखरेख का काम शुरू किया. हालांकि, एक दिन कैथरीन की किस्मत ऐसी चमकी एक झटके में वो करोड़पति बन गईं.
2 हजार में मिला 30 करोड़ का घर
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथरीन अपने पति क्रिस और पांच बच्चों के साथ छोटे से घर में रहती थीं. हाल ही में वैलेंटाइन डे पर उन्होंने 20 पाउंड (करीब दो हजार रुपये) में Raffle लॉटरी का टिकट खरीद लिया. हालांकि, कैथरीन को अंदाजा भी नहीं था लकी ड्रॉ में उनकी लॉटरी लगेगी. लेकिन एक अप्रैल को जब उन्हें पता चला कि उनकी लॉटरी लग गई है और उन्होंने 3 मिलियन पाउंड (करीब 30 करोड़ रुपये) एक आलीशान घर (Omaze House) जीत लिया है, तो कैथरीन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
शुरू में तो कैथरीन को लगा कोई फोन कर उन्हें अप्रैल फूल बना रहा है. लेकिन बाद में जांच-पड़ताल करने के बाद कैथरीन के इनाम जीतने की बात सही निकली. खुद लॉटरी ऑफिसर ने भी कैथरीन और उनके पति से संपर्क कर उन्हें ये खुशखबरी दी. उस दिन को याद करते हुए कैथरीन कहती हैं कि हमें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे जश्न मनाया जाए क्योंकि हम हैरान थे. उस रात खुशी के मारे हम सो भी नहीं पाए थे.
बेहद आलीशान है इनाम में मिला घर
रिपोर्ट के अनुसार, Bowness-on-Windermere इलाके में स्थित कैथरीन के इस नए घर में खुद की एक झील है. साथ ही थियेटर, जिम, गार्डन जैसी सुविधाओं भी इस आलीशान घर में हैं. घर की खिड़कियों से बाहर शानदार नजारा दिखाई पड़ता है. कैथरीन घर में रहने, किराए पर देने या बेचने के लिए स्वतंत्र हैं. हाल ही में उन्होंने फैमिली के साथ इस घर का दौरा किया.