इस महिला ने हमेशा जवान दिखने के लिए 200 से ज्यादा सर्जरी कराई हैं और अभी तक 8 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी है. वह छह बच्चों की मां है. टीवी पर्सनेलिटी और मॉडल लेसी विल्ड का कहना है कि हर लड़का उन्हें डेट करना चाहता है और हर लड़की उनसे नफरत करती है. वह खुद को 'प्लास्टिक की जिंदगी' जीने वाली 'मिलियन डॉलर बार्बी' बताती हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, लेसी का असली नाम पॉला थेबर्ट है. उन्हें डॉक्टरों ने आगे और सर्जरी न कराने की चेतावनी दी है. साथ ही लेसी का भी कहना है कि वह अन्य महिलाओं को अपने जैसे लाइफस्टाइल से दूर रहने की सलाह देती हैं. लेकिन उन्हें पुरुषों से अटेंशन लेना काफी पसंद है.
लेसी अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली हैं. उनका कहना है, 'लड़कियां मुझसे नफरत करती हैं. हर लड़का मुझे डेट करना चाहता है. प्लास्टिक ने मुझे 55 साल की उम्र में पर्फेक्ट बना दिया है. मैं करीब 30 साल की लगती हूं.'
35 साल है बेटे की उम्र
लेसी कहती हैं, 'मेरा बेटा 35 साल का है और लोगों को लगता है कि वो मेरा बॉयफ्रेंड है. मैं सिंगल हूं. करोड़पति लोगों के लिए उपलब्ध हूं. किसी को डेट करना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो मुझे मेरी बॉडी की वजह से पसंद करेंगे या फिर स्टेटस की वजह से?' उन्होंने अपने युवा होने के पीछे का श्रय अपने परिवार को भी दिया है.
अपने छह बच्चों को लेसी ने अकेले पाल पोसकर बड़ा किया है. वह साल 2011 में आई डॉक्यूमेंट्री सीरीज ट्रू लाइफ में काम कर चुकी हैं. इसमें उनकी बेटी टोरी भी उनके साथ थीं. वहीं लेसी ने अपने जीवन की पहली सर्जरी 24 साल की उम्र में करवाई थी. तभी से वो प्लास्टिक सर्जरी की फैन बन गई हैं.