scorecardresearch
 

सेक्स टॉयज टेस्ट करके 16 लाख कमाती है ये महिला

क्या आपने कभी ऑफिस में किसी महिला की टेबल पर सेक्स टॉयज की भरमार देखी है. अगर आपको कहा जाए कि एक ऐसी महिला हैं, जिनकी ऑफिस टेबल पर खूब सारे सेक्स टॉयज देखे जा सकते हैं. यही नहीं वो ऑफिस में ही इन सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं और हर हफ्ते में करीब 15 बार उनका ऑर्गेज्म भी होता है. तो कहीं आप चौंक न जाएं.

Advertisement
X
कारा ह्वेलबेक
कारा ह्वेलबेक

क्या आपने कभी ऑफिस में किसी महिला की टेबल पर सेक्स टॉयज की भरमार देखी है. अगर आपको कहा जाए कि एक ऐसी महिला हैं, जिनकी ऑफिस टेबल पर खूब सारे सेक्स टॉयज देखे जा सकते हैं. यही नहीं वो ऑफिस में ही इन सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं और हर हफ्ते में करीब 15 बार उनका ऑर्गेज्म भी होता है. तो कहीं आप चौंक न जाएं.

Advertisement

इस महिला का नामक कारा ह्वेलबेक है और ये एक प्रोफेशनल सेक्स टॉय टेस्टर हैं. उनका काम हर सेक्स टॉय को टेस्ट करना है, इनके टेस्ट में पास होने के बाद ही कोई भी सेक्स टॉय बाजार में बिकने के लिए पहुंचता है. डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार कारा को इसके लिए हर साल 27 हजार डॉलर यानी करीब 16 लाख 20 हजार रुपये मिलते हैं. वो हर हफ्ते ऑफिस में इन सेक्स टॉयज को पास करने में 7 घंटे का वक्त बिताती हैं.

कारा 2 बच्चों की मां हैं और वो यूके में सेक्स टॉयज के संबंध में एक ब्लॉग भी चलाती हैं. उनका काम इन सेक्स टॉयज की कुशलता को जांचना है. सेक्स टॉयज बनाने वाली विभिन्न कंपनियां उन्हें ये सेक्स टॉयज भेजती हैं. कारा के ऑफिस में हर समय करीब 2000 सेक्स टॉयज उपलब्ध रहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपना काम बहुत पसंद है और वो फिर कभी 9 से 5 वाली शिफ्ट में काम नहीं करना चाहती.

Advertisement

कारा के ब्लॉग पर सेक्स टॉयज के बारे में उनके विचारों को पढ़ने के बाद कई कंपनियों ने उनसे बात की और वो इस तरह से मशहूर हो गईं. कारा का कहना है कि वो जानती हैं कि कौन सा सेक्स टॉय इस्तेमाल में सर्वोत्तम है और कौन सा सबसे सस्ता पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement