IAS Post On Menstruation: पीरियड्स से जुड़ी तमाम तरह की सामाजिक वर्जनाएं हैं. लोग इस मुद्दे पर खुलकर बात करने से हिचकिचाते हैं. ऐसे में एक महिला आईएएस अधिकारी ने इस टॉपिक पर ट्वीट कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है.
अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि पीरियड्स/माहवारी समाज में वर्जित विषय नहीं होना चाहिए. उनके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने लाइक किया है. साथ ही ट्विटर पर उनके #RedDotChallenge को सपोर्ट किया है.
दरअसल, Menstrual Hygiene Day के मौके पर IAS सोनल गोयल द्वारा किया गया ट्वीट वायरल हो गया. उन्होंने अपने ट्वीट में Menstruation को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है.
IAS सोनल गोयल अपने ट्वीट में लिखती हैं- 'मासिक धर्म एक नेचुरल बायोलॉजिकल प्रोसेस है, जिसे प्रजनन आयु की प्रत्येक लड़की या महिला अनुभव करती है. आइए मासिक धर्म को लेकर सामाजिक कलंक को समाप्त करें और Menstrual के दौरान सफाई और स्वच्छता को प्रोत्साहित करें.'
Menstruation is a natural biological process which every Girl/woman in reproductive Age experiences.
— Sonal Goel IAS (@sonalgoelias) May 28, 2022
Let’s end social stigma around menstruation & encourage Menstrual hygiene practices.
I stand with @UNICEFIndia
& urge all to support #RedDotChallenge 🔴 #MenstrualHygieneDay pic.twitter.com/jIurCi0osm
इस पोस्ट के साथ IAS सोनल गोयल ने हैशटैग #RedDotChallenge का भी इस्तेमाल किया है. साथ ही लोगों से इस कैपेंन को सपोर्ट करने की अपील की है.
महिला IRS अधिकारी अमनप्रीत ने भी महिलाओं के पीरियड को लेकर एक कैंपेन चलाया है, जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है. अपने एक ट्वीट में वो लिखती हैं- 'मेरे आने वाले जन्मदिन पर जब मैं 38 वर्ष की हो जाऊंगी, तो मैं देश भर में 38 स्थानों पर मासिक धर्म स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करूंगी. अगर कोई मुझसे जुड़ना चाहता है, तो मैसेज कर सकता है.
On my coming birthday as I turn 38, I will be organising menstrual health camps at 38 places across country ( with the help of people like you all 😊). If anyone wants to join drop me a msg and will get back if logistics and other requirements are put in place on time .💐💐 pic.twitter.com/YcdZfjKjiW
— Aman Preet IRS 🇮🇳 (@IrsAman) May 25, 2022
महिला अधिकारी के ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. लोगों ने उनके ट्वीट की तारीफ की है. यूजर्स का कहना माहवारी के दौरान सफाई और स्वचछता पर बात करनी होगी और लोगों को जागरूक करना होगा. पीरियड को लेकर जो सामाजिक वर्जनाएं हैं, उस पर चर्चा की जानी चाहिए है, क्योंकि मासिक धर्म एक नेचुरल प्रोसेस है.
Menstruation is a biological process, it is the reason me, you and we were born.Lets break the stigma of menstruation as bad. #MenstrualHygieneDay
— Ananya Jamwal 🇮🇳 (@AnanyaJamwal2) May 28, 2022
एक यूजर (@AnanyaJamwal2) ने लिखा- 'मासिक धर्म एक जैविक प्रक्रिया है, यही कारण है कि मैं, आप और हम सब पैदा हुए हैं. आइए मासिक धर्म के कलंक को बुरा मानकर तोड़ दें.' United Nations ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में यूएन ने लिखा कि मासिक धर्म मानव जीव विज्ञान का एक सामान्य हिस्सा है. यह सांस लेने की तरह ही स्वाभाविक है.
Periods are just as natural as breathing, and an essential part of human biology.
— United Nations (@UN) May 28, 2022
Saturday is #MenstrualHygieneDay. https://t.co/ZcNBKqQRrm via @UNFPA pic.twitter.com/pGk7NbTLmC
देखिए कुछ और ट्वीट्स- -
Today is #MenstrualHygieneDay! We celebrate the #reddotchallenge putting dots on our hands to show our solidarity with #menstruating women and girls everywhere!#menstruation #MHDay2022 #Itstimeforaction #endthetaboo #breakthesilence #WeAreCommitted pic.twitter.com/iCDfim8sI3
— Sadhvi Bhagawati Saraswati (@SadhviBhagawati) May 28, 2022
Period is no Shame ! Healthy Hygiene Happy Periods is right of all females.. #MenstrualHygieneDay #letstalkperiods #MenstruationMatters #Periodtalk #RedDotChallenge #women #pinktax pic.twitter.com/TDE8IssyiK
— Dr. Sonalika Jamwal (@Sonalikajamwal) May 28, 2022
On the occassion of "World Menstrual Hygiene Day" SBM-G Assam participated #reddotchallange across the state.#MenstrualHygieneDay #RedDotChallenge @swachhbharat @mygovassam pic.twitter.com/KTw4Uj0BZD
— Swachh Bharat Mission - Gramin, Assam (@sbmg_assam) May 28, 2022
गौरतलब है कि पीरियड्स/माहवारी को लेकर समाज में धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है, लेकिन अभी लोगों को इस बारे में और अवेयर किया जाना बाकी है, ताकि इससे जुड़ी सामाजिक वर्जनाएं पूरी तरह से दूर हो सकें.