scorecardresearch
 

बचपन के गुनाह कुबूल कर बुरी फंसी लड़की, मिल रही जान से मारने की धमकी

ये लड़की सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है. इसने अपने एक पॉडकास्ट में उन दो हत्याओं के बारे में बताया, जो उसने बचपन में की थीं. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी.

Advertisement
X
लड़की को मिल रहीं जान से मारने की धमकी (तस्वीर- Pexels)
लड़की को मिल रहीं जान से मारने की धमकी (तस्वीर- Pexels)

सोशल मीडिया पर मशहूर एक इन्फ्लुएंसर ने अपने बचपन में किए दो ऐसे गुनाह कबूल कर लिए, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. इससे वो इतना परेशान हो गई कि उसने सोशल मीडिया छोड़ दिया है. इस लड़की का नाम ऐमा क्लेयर है. उन्होंने अप्रैल में अपने एक पॉडकास्ट में कहा था कि बचपन में उन्होंने दो बिल्लियों को मार दिया था. इसके बाद उनकी काफी आलोचना की गई.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों से अपने लिए खरी खोटी बातें सुनकर ऐमा इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस पर उनके 105,000 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने लोगों को बताया कि वह अप्रैल में ही एक बेटे की मां बनी हैं. लोगों के साथ अपनी जिंदगी की बातें शेयर करने में अच्छा महसूस कर रही थीं. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा कि जब एक पोडकास्ट में उन्होंने बचपन की कहानी शेयर की, तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EMMA CLAIIR (@emmaclaiir)

मेंटल हेल्थ हो रही प्रभावित

ऐमा ने कहा कि उनकी नौकरी चली गई और उनकी मेंटल हेल्थ पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है. बाद में लोगों ने भी उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया. जिससे वो खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल आ रहे हैं. उनका कहना है, 'मैं अपने ही घर में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं. जब मैं लोगों के बीच में होती हूं तो चिंता काफी बढ़ जाती है. मुझे लगातार अपमानित महसूस होता है, जान से मारने की धमकियां तेज होती जाती हैं और झूठ और अफवाहें भी तेज होते जाते हैं.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EMMA CLAIIR (@emmaclaiir)

अपनी जान लेने का विचार आया

ऐमा का कहना है कि इससे उनकी मेंटल हेल्थ प्रभावित हो रही है और एक मौके पर तो उन्होंने अपनी जान लेने का विचार भी कर लिया था. उनका कहना है, 'लोग मेरी जिंदगी को बर्बाद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. मेरे दोस्तों, मुझे फॉलो करने वाले ब्रांड और कंपनियों को घटिया मैसेज कर रहे हैं. लोग मेरे साथ हर रोज अमानवीयता कर रहे हैं और मेरी मुश्किलों पर हंस रहे हैं.'

 Know about Meta-Influencer of India: भारत की पहली मेटा इनफ्लूएंसर, ज‍िसे देख खा जाएंगे धोखा

Advertisement
Advertisement