scorecardresearch
 

कैदी ने महिला जेलर को किया KISS, बदले में ऑफिसर ने दिया मोबाइल फोन!

एक कैदी ने महिला जेलर को किस किया. इसके बाद महिला जेलर ने कैदी को जेल में इस्तेमाल करने के लिए एक मोबाइल फोन दे दिया. बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो महिला जेलर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें नौकरी से भी बर्खास्त कर दिया गया.

Advertisement
X
ब्रिटनी रोक्‍सेन वॉकर पर लगे कई संगीन आरोप (Credit: Brittany Roxanne Walker)
ब्रिटनी रोक्‍सेन वॉकर पर लगे कई संगीन आरोप (Credit: Brittany Roxanne Walker)

एक महिला जेलर, कैदी से दिल लगा बैठी. जेलर ने इसके बाद कानून तोड़कर कई काम को अंजाम दिया. महिला जेलर ने कैदी को KISS किया, उसके साथ इंटीमेट हुईं. कैदी ने महिला जेलर के मोबाइल फोन का जेल में रहते हुए यूज भी किया. अब महिला जेलर को नौकरी से निकाल दिया गया है.

Advertisement

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में डिटेंशन ऑफिसर (जेलर) रहीं ब्रिटनी रोक्‍सेन वॉकर (Brittany Roxanne Walker) पर  नारकोटिक्‍स शेड्यूल 2, गैरकानूनी तौर पर कैदी की मदद करने, कैदी के साथ सेकेंड डिग्री सेक्‍सुअल मिसकंडक्‍ट के आरोप लगे हैं.

चेरोकी काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि पूर्व जेलर वॉकर ने कैदी ब्रायंट कीथ स्मिथ (Bryant Keith Smith) को जेल के अंदर मोबाइल फोन यूज करने के लिए दिया. वॉकर मोबाइल फोन को जेल के अंदर 7 अक्‍टूबर को ले गई थीं.

WSPA की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वॉकर ने कैदी को KISS किया और उसको कामुक अंदाज में स्‍पर्श भी किया.

शेरिफ स्‍टीव म्‍यूलर ने कहा कि कानून से जुड़े अधिकारी भी कानून से ऊपर नहीं हो सकते हैं. अगर कोई कानून तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसे भी बख्‍शा नहीं जाएगा. म्‍यूलर ने आगे कहा कि हम अपने स्‍टाफ को लगातार यह बात याद दिलाते रहते हैं कि कानून का हमें पालन करना होगा.

Advertisement

महिला जेल अधिकारी वॉकर अपने पद पर अगस्‍त से तैनात थीं. 7 दिसंबर को उनको गिरफ्तार करने के बाद नौकरी से निकाल दिया गया. हालांकि, बॉन्‍ड भरने के बाद उन्‍हें जेल से छोड़ दिया गया.

ऐसा ही एक मामला अगस्‍त में भी सामने आया था. कस्‍टडी ऑफिसर रुथ शैमलो पर कैदी के साथ संबंध रखने के आरोप लगे थे. कोर्ट की सुनवाई में कैदी का नाम तो नहीं बताया गया, पर शैमलो पर आरोप लगे थे कि पांच महीनों तक वह कैदी के साथ रिलेशनशिप में रहीं. यह रिलेशनशिप अप्रैल से दिसंबर के बीच तक चला था.
 

 

Advertisement
Advertisement