दुनियाभर में कई लोग ज्योतिषी, टैरोकार्ड रीडर और हस्तरेखा विशेषज्ञों को मानते हैं और कुछ लोग तो अक्सर ऐसे लोगों के पास जाकर अपने भविष्य के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं. हालांकि ज्योतिष के नाम पर ठगी और लूट की दुकानों की भी कमी नहीं जो लोगों को उनका बुरे भविष्य को लेकर पहले चेताते हैं और फिर उसे सुधारने या बदलने के नाम पर उनसे पैसे लूटते हैं. कई जगह तो मामला ठगी से हत्या तक पहुंच जाता है.
सड़क पर घूमते हुए मिली बूढ़ी ज्योतिषी
हाल में ब्राजील की एक महिला के साथ जो हुआ वह हैरान करने वाला है. इस महिला Fernanda Valoz Pinto की कजिन Bianca Cristina के अनुसार इस साल अगस्त में पिंटो Maceió गई थीं. यहां सड़क पर घूमते हुए उसे एक बूढ़ी औरत ने रोका जो कि एक पाम रीडर (हस्तरेखा विशेषज्ञ) थी. इस बूढ़ी ने पिंटो से कहा कि- 'सुनो तुम्हारी मौत नजदीक है और अब तुम कुछ ही दिन जियोगी.' इसके बाद महिला ने उसे तोहफे के नाम पर एक चॉकलेट दी जिसे पिंटो ने खा लिया. बाद में परिवार को पता चला कि पिटों की मौत हो गई है.
'सब धुंधला दिख रहा है, उल्टियां हो रही हैं'
बियांका के अनुसार, परिवार को पूरी बात ऐसे पता चली कि चॉकलेट खाने के ठीक बाद पिंटो ने परिवार को कई मैसेज किए थे. मैसेज में उसने बताया कि कैसे एक बूढ़ी औरत की दी ये चॉकलेट खाते ही उसे उल्टियां हो रही हैं, उसे सब कुछ धुंधला दिख रहा है. वो बिल्कुल ठीक नहीं है.
'पता नहीं क्यों मैं पानी के टैंक में बैठी हूं'
उसने बताया कि भूख लगी थी तो बस खा लिया लेकिन अब सब गड़बड़ हो गया है. उसने अन्य मैसेज में बताया- ये चॉकलेट बहुत कड़वी है और उल्टियों के साथ मेरे दिल की धड़कन बढ़ गई है. पता नहीं क्यों मैं पानी के टैंक में आकर बैठ गई हूं, लग रहा है भगवान के पास हूं, अजीब महसूस हो रहा है.
शरीर में मिला सल्फोटेप और टेरबुफॉस का हाई कंसंट्रेशन
इस बीच, उसके पोस्टमार्टम में मिले बायोसैंपल्स की रिपोर्ट से उसके शरीर में कीटनाशक सल्फोटेप और टेरबुफॉस के हाई कंसंट्रेशन का पता चला है. अब यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या चॉकलेट ही पिंटो के जहर का स्रोत थी? कानून प्रवर्तन अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या पिंटो को मारने के लिए उस ज्योतिषी को किसी ने पैसे दिए थे? पिंटो की दूसरी कजिन लुमेनिटा वालोज ने कहा 'मुझे नहीं लगता कि किसी के पास उसके साथ ऐसा करने का कोई कारण है, लेकिन हम नहीं जानते कि किसी के दिल में क्या है. केवल पुलिस ही इसका पता लगाएगी'.