scorecardresearch
 

मां को पता चल गया था कॉलेज का सीक्रेट, बेटी ने बेरहमी से कर दी हत्या

Daughter Killed Mother: एक लड़की ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने फ्राइंग पैन और चाकू से अपनी मां पर धड़ाधड़ वार किए. उसकी मां को उसके कॉलेज का एक सीक्रेट पता चल गया था.

Advertisement
X
लड़की ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी (तस्वीर- USA TODAY NETWORK)
लड़की ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी (तस्वीर- USA TODAY NETWORK)

इस लड़की ने अपनी मां के साथ वो किया है, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता. उसने अपनी मां पर चाकू से वार किए. उसे फ्राइंग पैन से पीटा. वो तब तक ऐसा करती रही, जब तक उसने सांस लेना बंद नहीं कर दिया. हत्या के पीछे की वजह में कहा जा रहा है कि लड़की की मां को उसके कॉलेज के एक सीक्रेट के बारे में पता चल गया था. जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. वो सीक्रेट भी ऐसा है, जिसे सुनकर लोग अपना माथा पकड़ लेंगे.

Advertisement

मामला अमेरिका के ओहियो का है. 23 साल की सिडनी पॉवेल को अपनी मां की हत्या का दोषी पाया गया है. उसकी मां ब्रेंडा पॉवेल 50 साल की थीं. वो एक हेल्थ केयर वर्कर के तौर पर काम करती थीं. सिडनी को मालूम हो गया था कि उसकी मां इस बात के बारे में जान गई हैं कि उसे (सिडनी को) कॉलेज से निकाल दिया गया है. समिट काउंटी अभियोजक के कार्यालय के अनुसार, 'मार्च, 2020 में सिडनी ने ब्रेंडा के सिर पर फ्राइंग पैन से हमला किया. फिर उसने अपनी मां की गर्दन पर 30 बार चाकू मारा.' दोषी लड़की कॉलेज स्टूडेंट थी. उसे बुधवार को दोषी ठहराया गया है.

पुलिस को 3 मार्च, 2020 में ब्रेंडा अपने घर के भीतर घायल अवस्था में मिली थी. उसे और उसकी 19 साल की बेटी को तब अस्पताल ले जाया गया. यहां ब्रेंडा को मृत घोषित किया गया था. बाद में पता चला कि सिडनी ने ही अपनी मां पर हमला किया था. उस वक्त वो फोन पर किसी से बात कर रही थीं. सिडनी को बचाने के लिए उसके वकील ने कहा कि वो मानसिक बीमारी से पीड़ित है. हालांकि अभियोजकों द्वारा नियुक्त मनोवैज्ञानिक सिल्विया ओ'ब्राडोविच ने इससे असहमति जताई. उन्होंने कहा कि सिडनी अपराध के समय ठीक थी. उसे बस एंग्जाइटी जैसी दिकक्ते थीं. 

Advertisement

सिडनी को 28 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी. उसे 15 साल के बाद संभावित पैरोल मिल सकेगी. सबूतों से छेड़छाड़ की सजा के लिए उसे अतिरिक्त वक्त जेल में रहना पड़ सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement