scorecardresearch
 

महिला ने डिलीवरी के बाद ओपनर से की अपने बच्चे की हत्या, शव को दूसरे कमरे में फेंका

एक महिला पर आरोप है कि उसने डिलीवरी के कुछ देर बाद ही अपने बच्चे की ओपनर से हत्या कर दी और उसके शव को पैक कर दूसरे कमरे में फेंक दिया.

Advertisement
X
एक महिला पर अपने बेटे की हत्या का आरोप है. (फोटो- AI Representative)
एक महिला पर अपने बेटे की हत्या का आरोप है. (फोटो- AI Representative)

जिस मां ने 9 महीने तक बच्चे को पेट में पाला, उसी मां ने पैदा होते ही अपने बच्चे की हत्या कर दी. ये सुनने में हैरान कर देने वाला है, लेकिन ऐसा ही कुछ अमेरिका के साउथ कैरोलिना में हुआ है. दरअसल, अमेरिका की एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने बच्चे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही मार दिया. इतना ही नहीं, कथित तौर पर महिला ने बच्चे की हत्या की और उसे प्लास्टिक के बैग में पैक कर दिया और दूसरे कमरे में बच्चे के शव को फेंक दिया. 

Advertisement

डेली स्टार पर छपी एक खबर के अनुसार, एक मां पर डिलीवरी के वक्त अपने नवजात बेटे की हत्या का आरोप है. अब पुलिस ने महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

पुलिस की ओर से जारी किए वारंट में महिला पर आरोप लगाया है कि महिला ने बच्चे पर डिलीवरी के बाद गर्भनाल काटते ही एक लंबे और लेटर ओपनर से हमला कर दिया. इसके बाद प्लास्टिक बैग में शव को पैक कर दिया और दूसरे कमरे में फेंक दिया.

रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि मैं 25 साल से ये काम कर रहा हूं और मैंने कभी भी इतनी भयानक घटना नहीं देखी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पर बाल शोषण के साथ हत्या के आरोप हैं और उन्हें अगली बार 15 मई को अदालत में पेश होना है. मिरर यूएस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को जब अस्पताल बुलाया गया तो ये भयानक मामला सामने आया.

Live TV

Advertisement
Advertisement