scorecardresearch
 

कार से रौंदकर 2 लोगों की जान ली, फिर हंसने-नाचने लगी लड़की- VIDEO

इस लड़की ने ड्राइविंग करते वक्त काफी शराब पी हुई थी. उसने अपनी कार से दो लोगों की जान ले ली. इसके बाद भी वो जोर-जोर से हंस रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
लड़की ने दो लोगों को मारा (तस्वीर- Tazewell County Sheriffs Department)
लड़की ने दो लोगों को मारा (तस्वीर- Tazewell County Sheriffs Department)

रोड एक्सिडेंट के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत एक लड़की को हंसते-नाचते हुए देखा जा सकता है. इस लड़की ने अपनी कार से रौंदकर दो लोगों की जान ले ली. मामला अमेरिका के इलिनॉयस का है. आरोपी लड़की की पहचान 23 साल की स्टेफनी मेलगोजा के तौर पर हुई. उसने जिन दो पुरुषों को अपनी गाड़ी से मारा है, उनकी उम्र 43 और 55 साल थी. 

Advertisement

लड़की ने लिमिट से ज्यादा शराब पी हुई थी. ये हादसा अप्रैल 10, 2022 में हुआ था. और अब करीब एक साल बाद स्टेफनी को 14 साल कैद की सजा सुनाई गई है. वीडियो को कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

उसने पुलिस से कहा कि कार चलाने से पहले वह तीन वोडका पी चुकी थी. पकड़े जाने के बाद जब उसे आगे की जांच के लिए सेंट फ्रांसिस अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी उसका नशा बरकरार ही रहा. वो अस्पताल के बेड पर नाचने, गाने और जोर-जोर से हंसने लगी. लड़की ब्रेडले यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी.

पुलिस अधिकारी ने समझाने की कोशिश की
  
इस दौरान वो पुलिस अधिकारी से कहती है कि अगर उसे उसकी कार समय पर वापस मिल जाए, तो वो अगले दिन क्लास के लिए जा सकती है. इसके जवाब में अधिकारी कहता है, 'तुम जेल जाने वाली हो, तुम्हारे पास बॉन्ड नहीं है, तुमने आज रात दो लोगों को मारा है. मुझे नहीं लगता कि तुम ये समझ रही हो. तुम्हारी कार... ये क्राइम सीन है. इससे दो लोगों को आज रात मारा गया है.' 

Advertisement

मामले की सुनवाई जब अदालत में चली तो स्टेफनी को गुंडागर्दी और दो लोगों की हत्या का दोषी पाया गया. सजा सुनाए जाने के दौरान वो पछतावा दिखाकर रोती हुई नजर आई.

उसने कहा, 'मैं हर चीज के लिए माफी चाहती हूं और मैं कभी भी दोबारा ऐसा नहीं करूंगी. मैंने उस दिन से शराब नहीं पी है. मैं कभी दोबारा शराब पीने का नहीं सोचूंगी. मैं बदलाव लाने के लिए कुछ सकारात्मक करने की कोशिश करूंगी, इस बारे में बोलूंगी और नशे से होने वाले नुकसानों को लेकर दूसरे लोगों को आगाह करूंगी.'

Video: कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर चकनाचूर हो गई

Advertisement
Advertisement