रोड एक्सिडेंट के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत एक लड़की को हंसते-नाचते हुए देखा जा सकता है. इस लड़की ने अपनी कार से रौंदकर दो लोगों की जान ले ली. मामला अमेरिका के इलिनॉयस का है. आरोपी लड़की की पहचान 23 साल की स्टेफनी मेलगोजा के तौर पर हुई. उसने जिन दो पुरुषों को अपनी गाड़ी से मारा है, उनकी उम्र 43 और 55 साल थी.
लड़की ने लिमिट से ज्यादा शराब पी हुई थी. ये हादसा अप्रैल 10, 2022 में हुआ था. और अब करीब एक साल बाद स्टेफनी को 14 साल कैद की सजा सुनाई गई है. वीडियो को कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
उसने पुलिस से कहा कि कार चलाने से पहले वह तीन वोडका पी चुकी थी. पकड़े जाने के बाद जब उसे आगे की जांच के लिए सेंट फ्रांसिस अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी उसका नशा बरकरार ही रहा. वो अस्पताल के बेड पर नाचने, गाने और जोर-जोर से हंसने लगी. लड़की ब्रेडले यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी.
April 2022, Stephanie Melgoza’s car struck and killed Andrea Rosewicz and Paul Prowant.
April 27, 2023, she received a 14-year sentence for the DUI-related deaths.
She must serve at least 85% of her sentence, get credit for two days served, and have home confinement time served.… pic.twitter.com/olmRqeuSLw
— Erika J (@Erikaj_05) May 2, 2023
पुलिस अधिकारी ने समझाने की कोशिश की
इस दौरान वो पुलिस अधिकारी से कहती है कि अगर उसे उसकी कार समय पर वापस मिल जाए, तो वो अगले दिन क्लास के लिए जा सकती है. इसके जवाब में अधिकारी कहता है, 'तुम जेल जाने वाली हो, तुम्हारे पास बॉन्ड नहीं है, तुमने आज रात दो लोगों को मारा है. मुझे नहीं लगता कि तुम ये समझ रही हो. तुम्हारी कार... ये क्राइम सीन है. इससे दो लोगों को आज रात मारा गया है.'
मामले की सुनवाई जब अदालत में चली तो स्टेफनी को गुंडागर्दी और दो लोगों की हत्या का दोषी पाया गया. सजा सुनाए जाने के दौरान वो पछतावा दिखाकर रोती हुई नजर आई.
उसने कहा, 'मैं हर चीज के लिए माफी चाहती हूं और मैं कभी भी दोबारा ऐसा नहीं करूंगी. मैंने उस दिन से शराब नहीं पी है. मैं कभी दोबारा शराब पीने का नहीं सोचूंगी. मैं बदलाव लाने के लिए कुछ सकारात्मक करने की कोशिश करूंगी, इस बारे में बोलूंगी और नशे से होने वाले नुकसानों को लेकर दूसरे लोगों को आगाह करूंगी.'