पैसे के चक्कर में कई लोग रिश्तों की बली चढ़ाने से भी पीछे नहीं हटते. ऐसा ही एक महिला ने कर दिया. उसके बॉयफ्रेंड को विरासत में जैसे ही 30 मिलियन डॉलर की संपति मिली, उसने घंटों बाद ही उसे जहर देकर मार दिया. मामला अमेरिका के नॉर्थ डकोटा का है. महिला पर आरोप है कि उसने जानबूझकर अपने बॉयफ्रेंड को जहर दिया है. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि 51 साल का स्टीवन रिले जूनियर विरासत में बड़ी रकम मिलने के बाद अपनी 47 साल की गर्लफ्रेंड इना थिया केनोयर से रिलेशनशिप खत्म करना चाहता था.
इसका पता इना को चल गया. विरासत में मिलने वाली रकम को लेकर स्टीवन ने 3 सितंबर को अपने वकील से मुलाकात की. तभी वो बीमार पड़ गया. गवाहों ने ये जानकारी पुलिस के साथ साझा की थी. इसी दिन स्टीवन की गर्लफ्रेंड इना ने इमरजेंसी नंबर 911 पर फोन किया. जब डॉक्टर आए तो स्टीवन कोई मूवमेंट नहीं कर रहा था. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां 5 सितंबर को उसकी मौत हो गई. अब इना के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है. जांच के दौरान इना ने कहा कि उसे लगता है कि स्टीवन की पत्नी की तरह होने के नाते उसका संपति के एक हिस्से पर अधिकार है.
रिकॉर्ड्स के अनुसार, वो 30 मिलियन डॉलर को स्टीवन के बेटे के साथ बांटना चाहती थी. अभी फिलहाल वो वार्ड काउंटी डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है. उसे कोर्ट के रिकॉर्ड के आधार पर बिना बॉन्ड के रखा गया है. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. मृतक के परिवार की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. आरोपी महिला ने भी पूछताछ में ही अपना गुनाह कबूला है.