scorecardresearch
 

बिकिनी में महिला विधायक ने किया 'अश्लील डांस', VIDEO पर भड़के लोग!

28 साल की एक महिला विधायक के वीडियो पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, उन्होंने बिकिनी में डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर कर दिया. जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. इस पर अब महिला विधायक एक-एक कर कई आलोचकों को जवाब दिया है.

Advertisement
X
डेमोक्रेटिक पार्टी की विधायक हैं टियारा मैक (Credit- Tiara Mack/Tiktok)
डेमोक्रेटिक पार्टी की विधायक हैं टियारा मैक (Credit- Tiara Mack/Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीडियो पर खूब हो रही है महिला विधायक की आलोचना
  • विधायक ने कई आलोचकों को दिया जवाब

एक महिला विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह कथित तौर से बिकिनी में अश्लील हरकतें करती नजर आती हैं. इस पर जब लोगों का गुस्सा फूटा तो वह अपना बचाव करने लगीं.

Advertisement

टियारा मैक, अमेरिका के रोड आइलैंड के डिस्ट्रिक्ट 6 का प्रतिनिधित्व करती हैं. वह डेमोक्रेटिक पार्टी की विधायक (स्टेट सेनेटर) हैं. उन्होंने हाल ही में टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह बिकिनी में नजर आती हैं. वह सिर के बल खड़ा होकर एक तरह का डांस करती दिखती हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ब्लॉक आइलैंड पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करती एक होनहार सेनेटर.

वीडियो के अंत में टियारा ने कैमरे पर आकर कहा- वोट सीनेटर मैक. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर रोड आइलैंड स्टेट सेनेटर टियारा मैक की खूब आलोचना हो रही है. एक निर्वाचित विधायक को छोटे कपड़ों में ऐसा डांस करते देख लोग गुस्से में आ गए.

लोगों के कमेंट पर बाद में ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट 28 साल की महिला विधायक ने फनी फेशियल एक्सप्रेशन के जरिए जवाब दिया. एक यूजर ने कमेंट किया- इस पोस्ट के बाद मैं आपकी यह शिकायत बिल्कुल भी सुनना नहीं चाहता हूं कि ‘इस देश में महिलाओं की इज्जत नहीं की जाती है’.

Advertisement

जवाब में महिला विधायक ने कहा- हनी बेबी. ऐसा नहीं है. क्योंकि मेरे पास Ivy लीग की डिग्री है और मैं स्टेट सिनेटर के पद पर बैठी हूं. मेरे पहनावे से इसका कोई लेना देना नहीं है. मैं क्या कर रही हूं इससे भी नहीं. टियारा ने इसके अलावा भी कई यूजर्स को फनी अंदाज में जवाब दिया.

बता दें कि रोड आइलैंड सीनेट के लिए चुने जाने के बाद 5 जनवरी 2021 को टियारा मैक ने अपना ऑफिस संभाला था. उन्हें चुनाव में 60 फीसदी वोट मिले थे. वह पहली ओपनली LGBTQ ब्लैक पर्सन हैं जो विधायक चुनी गई हैं.

राजनीति में सफलतापूर्वक डेब्यू करने से पहले टियारा मैक साउथ न्यू इंग्लैंड के प्लांड पैरंटहुड में यूथ ऑर्गेनाइजिंग स्पेशलिस्ट के तौर पर काम करती थीं.

Advertisement
Advertisement