scorecardresearch
 

लड़की ने इस वजह से बाथरूम को बना लिया घर... किराया देती है 500 रुपये महीना

फर्नीचर स्टोर में काम करने वाली एक लड़की किराए पर बाथरूम में रहती है. यह बाथरूम उसके वर्कप्लेस में ही स्थित है. ऐसा वह किन वजहों से कर रही है, जानते हैं क्या है इसकी वजह?

Advertisement
X
जानें क्यों बाथरूम में रहती है लड़की (फोटो - AI जेनरेटेड)
जानें क्यों बाथरूम में रहती है लड़की (फोटो - AI जेनरेटेड)

लोगों की कई मजबूरियां होती है, लेकिन ऐसी भी क्या कि कोई बाथरूम में रहने को मजबूर हो जाए. चीन में एक ऐसी भी युवती है, जो अपने वर्कप्लेस के बाथरूम में रहती है. इसके लिए वो बकायदा अपने मालिक को किराया भी देती है. 

Advertisement

18 साल की यांग (बदला हुआ नाम) एक फर्नीचर स्टोर में काम करती हैं और उनके बॉस ने उन्हें  $6.47 यानी 500 रुपये प्रति माह पर बाथरूम किराये पर दे रखा है. हालांकि, यांग ने $27.17 यानी 2000 रुपये प्रति माह किराया देने की पेशकश की थी, लेकिन उनके मालिक ने मना कर दिया.  अब उन्हें सिर्फ किराए के तौर पर  बिजली और पानी के  बिल लायक पैसा ही देना होता है. 

पहले रहती थी बॉस के घर पर 
यांग पहले अपने बॉस के घर में रहती थी. उन्होंने बताया कि वह वहां सोने में सहज महसूस नहीं करती थी, क्योंकि वहां कोई दरवाजा नहीं था. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा वो बाथरूम में सोना पसंद करेगी. यांग वर्तमान में प्रति माह लगभग 35 हजार रुपये कमाती हैं, जबकि उनका खर्च महीने का 4600 रुपये होता है.

Advertisement

कुछ फालतू नहीं करती खर्च
वह कुछ भी एक्स्टरा खर्च नहीं करती है, सबकुछ बचा लेती हैं. यांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर बाथरूम में अपने रोजमर्रा के जीवन का वीडियो बनाती हैं. यहां भी उनके 16,000 फॉलोअर हैं.यांग बाथरूम के स्टॉल पर कपड़े का एक बड़ा टुकड़ा लटका कर रखती हैं. ताकि दरवाजा ढका रहे और उसके सोने के क्षेत्र से दूर रहे, जो एक फोल्डिंग बेड है. फोल्डिंग बेड को वो दरवाजे से लगाकर रखती हैं. इससे दरवाजा बंद रहता है और कोई अंदर  है.

शौचालय में ही बनाती हैं खाना 
वह शौचालय में खाना भी बनाती और खाती भी हैं. एक वीडियो में, यांग को चॉपिंग बोर्ड और पोर्टेबल हॉब का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही कटी सब्जियां और अन्य सामग्री को एक किनारे पर कई बाउल में रखी हुई थी. जिसे उसने कपड़े से ढक रखा था.

दिन के समय बाथरूम से हटा लेती हैं अपने सामान
यांग अपने कपड़े धोने के लिए बाथरूम का भी इस्तेमाल करती हैं और इमारत की छत पर लगी रस्सी पर अपने कपड़े सुखाती हैं. उन्होंने एक वीडियो में यह भी बताया कि वह हमेशा बाथरूम की जगह को अच्छी तरह से साफ करती हैं ताकि सोते समय कोई बदबू न आए. दिन के समय जब फर्नीचर की दुकान चल रही होती है, तो यांग अपना सारा सामान पैक कर लेती हैं, ताकि ग्राहक और कर्मचारी शौचालय का उपयोग कर सकें.

Advertisement

नया घर खरीदने के लिए बचा रहीं हैं पैसा
उन्होंने बताया कि ग्राहक बाथरूम में निजी सामान देखकर अजीब महसूस करते हैं, लेकिन वे कोई सवाल नहीं पूछते. यांग ने कहा कि वह अपने कार्यस्थल की जीवनशैली से खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह एक दिन अपने लिए घर या कार खरीदने के लिए पर्याप्त धन बचा लेंगी - हालांकि उनके बॉस ने भी उनसे कहा है कि वह अपनी आय के साथ "बहुत अधिक मितव्ययी" हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement