scorecardresearch
 

पति और बॉयफ्रेंड के साथ रहती है महिला, अनोखी रिलेशनशिप चर्चा में...

Woman living with husband and boyfriend together: महिला अपने बॉयफ्रेंड और पति के साथ रहती है. इन तीनों की अनोखी रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है. महिला को आए दिन इस कारण ट्रोल भी होना पड़ता है. दरअसल, कई इंटरनेट यूजर्स उनके रिश्‍ते को पचा नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
X
इन तीनों की रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है (Credits: Social Media)
इन तीनों की रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है (Credits: Social Media)

एक महिला अपनी अनोखी रिलेशनशिप की वजह से चर्चा में है. यह महिला अपने बॉयफ्रेंड और पति के साथ ही रहती है. इस थ्रपल रिलेशनशिप के कारण महिला को ट्रोल भी होना पड़ा है. महिला ने अपनी इस ओपन रिलेशनशिप को लेकर कई दिलचस्‍प बातें बताईं.  

Advertisement

सराह नाम की यह महिला सोशल मीडिया पर पर काफी पॉपुलर है. सराह ने टिकटॉक और इंस्‍टा वीडियो  में अपनी इस ओपन रिलेशनशिप को लेकर कई वीडियोज शेयर किए हैं. वहीं जो लोग उनको ट्रोल करते हुए दिखे, उनको सराह ने करारा जवाब दिया है. 

सराह ने पिछले सप्‍ताह ही थ्रपल रिलेशनशिप को लेकर एक टिकटॉक वीडियो अपलोड किया था. जहां उन्‍हें इस रिलेशनशिप को लेकर कई लोगों की आलोचना सुननी पड़ी. सराह के इस वीडियो को 1,71,400 व्‍यूज मिले. 

वहीं, एक दूसरे टिकटॉक वीडियो में वह अपने पति रेयान और बॉयफ्रेंड रॉनी के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वह कह रही हैं लोग मुझसे कहते हैं या तो मैं अपने पति को छोड़ दूं या फिर बॉयफ्रेंड को. लोग चाहते हैं कि मैं अपनी Polyamorous relationship को खत्‍म कर दूं. 

Advertisement
सराह अपने बॉयफ्रेंड और पति के साथ (Credit: Social Media)

वहीं, एक और वीडियो में सराह ने यह बात भी बताई कि आखिर तीनों लोग कैसे सोते हैं? सराह को उनके वीडियोज पर ज्‍यादातर नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है. हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी हैं. जो थ्रपल रिलेशनशिप में रहने वाले इन लोगों को सपोर्ट करते हुए दिखे. एक यूजर ने लिखा- आप भाग्‍यशाली लड़की हो. दूसरे यूजर ने लिखा-आप शानदार जिंदगी जी रही हो. 

नेगेटिव कमेंट्स करने वाले एक शख्‍स ने लिखा- कितनी पापी दुनिया में रहना पड़ रहा है. एक अन्‍य यूजर ने लिखा-कुछ युवक दोनों (पति और बॉयफ्रेंड) के लिए दुखी महसूस कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं अगर सराह के बॉयफ्रेंड और पति की जगह होता तो अकेला ही रहता.  

हाल में सराह ने टिकटॉक पर एक और वीडियो शेयर किया. वीडियो का कैप्‍शन था-मैं लकी गर्ल हूं. इस वीडियो में उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड और पति से यह जानने की कोशिश की थी आखिर दोनों ही लोग एक-दूसरे के बारे में क्‍या पसंद करते हैं? इस वीडियो में सराह के पति रेयान ने कहा कि उन्‍हें रॉनी का खाना बनाने का अंदाज बहुत पसंद है. वहीं, रॉनी ने रेयान की तारीफ करते हुए कहा-जिस तरह वह सराह को प्‍यार करता है और आदर करता है. यह चीज देखने लायक है. 

Advertisement

वैसे बहुविवाह (Polyamory) या थ्रपल रिलेशनशिप (एक साथ तीन लोगों का रहना) अब असामान्‍य चीज नहीं है. 2021 में  Frontiers in Psychology ने एक स्‍टडी की थी. स्टडी में शामिल 6 में से 1 व्‍यक्ति ने इस बात का दावा किया था कि वह Polyamory रिलेशनशिप को ट्राय करना चाहते हैं.  

 

Advertisement
Advertisement