scorecardresearch
 

मर्दों जैसी दिखने वाली महिला! 25 सेंटीमीटर लंबी दाढ़ी, घनी मूंछें, PHOTOS

महिला ने कहा कि दाढ़ी के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. इसी के साथ रहना तय कर लिया है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'सबसे लंबी दाढ़ी वाली महिला' के तौर पर दर्ज है. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी कहानी बयां की है.

Advertisement
X
74 साल की इस महिला की दाढ़ी 25 सेमी लंबी है (फोटो- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
74 साल की इस महिला की दाढ़ी 25 सेमी लंबी है (फोटो- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)

74 साल की हो चुकी एक महिला अपनी दाढ़ी-मूंछ की वजह से फिर से सुर्खियों में हैं. किसी जीवित महिला की उनसे लंबी दाढ़ी नहीं है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज है. हाइपरट्रिसोसिस सिंड्रोम की वजह से उनके चेहरे पर बाल आने शुरू हुए थे. बाद में उन्होंने शेविंग करना बंद कर दिया और दाढ़ी-मूंछ बढ़ा ली. एक इंटरव्यू में महिला ने अपनी कहानी शेयर की. 

Advertisement

74 साल की इन महिला का नाम विवियन व्हिलर है. तीन बच्चों की मां विवियन अमेरिका के ओक्लाहोमा की रहने वाली हैं. अप्रैल, 2011 में उन्होंने 'सबसे लंबी दाढ़ी वाली महिला' का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किया था. उनकी दाढ़ी 25 सेमी लंबी है.  

डेली स्टार के मुताबिक, विवियन हाइपरट्रिसोसिस के अलावा Hermaphroditism नाम की मेडिकल कंडीशन से भी पीड़ित हैं. मतलब, वह व्यक्ति जो एक ही या अलग-अलग समय पर स्त्री तथा पुरुष दोनों प्रकार की प्रजनन कोशिकाएं प्रोड्यूस करता है. 

लोगों के ताने सुने, फिर किया ये फैसला 

विवियन कहती हैं कि दाढ़ी-मूंछ की वजह से एक तरह से उन्हें दुनिया से बहिष्कृत कर दिया गया था. ना उनके दोस्त बनते और ना कोई साथ खेलना चाहता. परिवार की आर्थिक स्थिती भी बहुत अच्छी नहीं थी. थोड़ी बड़ी होने पर सर्कस जॉइन कर लिया और वहां काम करने लगी. वहीं से उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की ताकत मिली. 1990 आते-आते उन्होंने तय कर लिया कि वो अब अपनी दाढ़-मूंछ शेव करना बंद कर देंगी. 

Advertisement
विवियन व्हिलर (Image: Guinness World Records)

विवियन ने कहा- दाढ़ी के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. इसे अब बढ़ने दूंगी. इसी के साथ रहना तय कर लिया है. लोगों को जो सोचना है वे सोच सकते हैं. मैं अपनी राह पर चलती रहूंगी. जब विवियन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ तो उन्होंने कहा कि इसने मुझे दिखाया कि मुझे अपने आप पर गर्व करना चाहिए. 

(Image: Guinness World Records)

क्या है हाइपरट्रिसोसिस सिंड्रोम जिससे ग्रसित हैं विवियन?

किसी व्यक्ति के शरीर में बालों की ग्रोथ की असामान्य स्थिति को Hypertrichosis Syndrome कहा जाता है. यह दो तरह का होता है. एक स्थिति में पीड़ित के शरीर के कुछ अंगों पर ही बाल आते हैं. जबकि, दूसरी स्थिति में उसके किसी एक निश्चित अंग या एरिया पर बाल आते हैं. इसे वेयरवोल्फ सिंड्रोम के नाम से भी जाना जाता है. यह सिंड्रोम महिला एवं पुरुष दोनों को हो सकता है. लेकिन यह बहुत दुर्लभ सिंड्रोम है जो लाखों लोगों में एक को ही होता है. 


Prank ने पहुंचाया ICU..मजाक से गुस्साए शख्स ने यूट्यूबर को मारी गोली

Advertisement
Advertisement