scorecardresearch
 

जिम में महिला का हुआ बुरा हाल, इस एक्सरसाइज की वजह से जान पर बन आई, पुलिस ने बचाया!

जिम के अंदर महिला एक्‍सरसाइज कर रही थी, इसी दौरान वह जिम के इक्विपमेंट में फंस गई. हैरानी की बात यह रही कि महिला अपना वीडियो भी बना रही थी. जो उसने बाद में टिकटॉक पर शेयर किया. गनीमत यह रही कि महिला ने पुलिस को कॉल किया, इसके बाद जाकर उसे इक्विपमेंट से निकाला गया.

Advertisement
X
एक्‍सरसाइज करते हुए फंस गई महिला (Tiktok)
एक्‍सरसाइज करते हुए फंस गई महिला (Tiktok)

एक महिला को एक्‍सरसाइज करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह जिम इक्विपमेंट में फंस गई. मुसीबत में फंसी इस महिला ने अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने महिला को किसी तरह इक्विपमेंट से बाहर निकाला. इस घटना का VIDEO वायरल हो रहा है. टिकटॉक पर इसे अब तक लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं. महिला ने खुद ही इस वीडियो को शेयर किया है. 

Advertisement

दरअसल, क्रिस्‍टीन फाउल्‍डस ओहियो (अमेरिका) की रहने वाली हैं. वह बेरिया (केंटुकी, अमेरिका) में मौजूद पॉवरहाउस जिम में अपसाइड डाउन एक्‍सरसाइज (Upside down exercise ) कर रही थीं. तभी यह घटना हुई. क्रिस्‍टीन इन्‍वर्जन टेबल (Inversion table) पर एक्‍सरसाइज कर रही थीं. जो एक्‍सरसाइज क्रिस्‍ट्रीन कर रही थीं, उससे बैकपेन में राहत मिलती है.  

क्रिस्‍टीन जब एक्‍सरसाइज कर रही थीं तो वह खुद का वीडियो भी बना रही थीं, इसी दौरान वह फंस गई. यह घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई. जिम 24 घंटे खुला रहता है. घटना के समय बहुत कम लोग जिम में मौजूद थे. जो लोग वहां थे भी वे सभी जिम में न होकर कमरों में थे. 

जितनी देर क्रिस्‍टीन जिम इक्विपमेंट में फंसी रहीं, उतनी देर तक उनका वीडियो बनता रहा. वायरल क्लिप में दिख रहा है कि वह एक मौके पर बिल्‍कुल असहाय लग रही हैं. जिम में तेज म्‍यूजिक बज रहा है. 

Advertisement

इसके बाद क्रिस्‍टीन ने अपनी स्‍मार्टवाच से पुलिस को फोन किया, फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्‍होंने जिम इक्विपमेंट से बाहर निकाला. गनीमत यह रही कि हादसे में उन्‍हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई. क्रिस्‍टीन ने कहा, अब वह उस टेबिल पर जाकर एक्‍सरसाइज नहीं करेंगी. 

क्रिस्‍टीन ने यह भी ऐलान किया कि वह अब वह कुछ दिन टिकटॉक से भी दूर रहेंगी ताकि दिमागी तौर पर भी उनको सुकून मिले. 

'एपल वॉच ने बचाई जान'

क्रिस्‍टीन के वायरल वीडियो पर कई यूजर्स के फनी रिएक्‍शन भी आए. एक यूजर ने लिखा- Apple Watch ने लड़की की जान बचा ली, मुझे माफ करना...लेकिन मुझे हंसी आ रही है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आपकी कहानी को एपल वॉच को अपने विज्ञापन में दिखाना चाहिए.

मौत भी हो सकती थी

'हेल्‍थलाइन' के मुताबिक, 'अपसाइड- डाउन एक्‍सरसाइज' के दौरान अगर आप काफी देर तक उल्‍टे लटके रहें तो खून सिर में जमा हो सकता है. जो शरीर के लिए काफी खतरनाक होता है. कुछ इसी तरह का हादसा दो साल पहले ब्रिटेन में हुआ था, तब लड़का 90 मिनट तक उल्‍टा लटका रहा था. लड़का तब टिकटॉक क्लिप बना रहा था. 
 

 

Advertisement
Advertisement