scorecardresearch
 

पेनकिलर ने छीनी मुस्कुराहट, 19 साल की उम्र में टूटे महिला के दांत, बताई फुल स्टोरी

इस महिला ने बताया कि पेनकिलर की वजह से उसने अपने दांत गंवा दिए हैं. उसने 18 साल की उम्र से दर्द से राहत देने वाली दवाओं का इस्तेमाल शुरू किया था. और एक साल में ही दांत टूटने लगे.

Advertisement
X

एक महिला ने ऐसा दावा किया है, जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है. उसने कहा कि 19 साल की उम्र में पेनकिलर खाने की वजह से उसने अपने दांत गंवा दिए. कनाडा के वैंकूवर की रहने वाली नताली लकासे ने बताया कि वह 12 साल की उम्र से ही अपने जबड़ों में दर्द से लड़ रही थीं. वह टेम्पोरोमैंडिबुलर डिसऑर्डर (टीएमडी) से पीड़ित रहीं. जिससे उनका बांया जबड़ा ठीक से काम नहीं कर रहा था. 

Advertisement

इस दर्द से राहत पाने के लिए नताली ने 18 साल की उम्र से पेनकिलर लेना शुरू कर दिया. लेकिन इससे उनके पेट में छाले होने लगे. उन्हें पांच महीने तक लगातार उलटियां हुईं. 19 साल की उम्र आते-आते उनके दांत नहीं रहे. वह लोगों से अपना मुंह छिपाने लगीं और सोशलाइज होने में उन्हें शर्म आती थी. तब लोग उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें बनाने लगे. इससे नताली को और ज्यादा ठेस पहुंचती. 

मानसिक स्वास्थ्य पर हो रहा था असर

नताली लकासे ने कहा, 'कई सालों तक मुझे कलंकित महसूस होता था और ऐसा लगता था कि मैं खुद का ध्यान नहीं रख पा रही हूं, इससे मेरा मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा था. जब भी डॉक्टर मेरे दांत देखते थे और इनकी स्थिति के बारे में सुनते थे, तब वो हमेशा ड्रग्स को लेकर सवाल करने लगते. और मैं बताती कि मैं ऐसा कुछ नहीं करती हूं. मगर कोई मेरी बात का यकीन नहीं करता.'  

Advertisement

नताली ने बताया कि 18 साल की उम्र में एक कार दुर्घटना के बाद उनकी पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब डॉक्टरों ने उन्हें दर्द से बचने के लिए एक अन्य पेनकिलर दी.

इस दवा को एक से दो हफ्ते तक लेने के लिए कहा था. यहीं से सारी परेशानियां शुरू हो गईं. नताली को दिन में कई बार उलटियां होने लगीं. हर उलटी के बाद वो अपने दातों को ब्रश करती थीं. इसके बाद उनके दांत टूटने लगे. अपनी मुस्कुराहट के लिए उन्होंने 4000 पाउंड (करीब 4 लाख रुपये) खर्च कर दिए हैं.

दांत में दर्द का इलाज कराने गए व्यापारी की मौत का वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement