scorecardresearch
 

सुनसान जंगल में खो गई थी महिला, शराब पीकर 5 दिन तक रही जिंदा! फिर... VIDEO

वीडियो में महिला को घने जंगल के बीच दिखाया गया है. उनके चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे पेड़ खड़े नजर आ रहे हैं. महिला ने बताया है कि कैसे उन्होंने इतने दिन जंगल में सर्वाइव किया. उनकी कहानी सुनकर रेस्क्यू टीम भी हैरान रह गई.

Advertisement
X
जंगल में फंसी महिला (फोटो- ट्विटर)
जंगल में फंसी महिला (फोटो- ट्विटर)

48 साल की एक महिला सुनसान जंगल में खो गईं. पांच दिन तक वह जंगल में फंसी रहीं. उनकी तलाश के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली गई. रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया है. इसमें महिला को घने जंगल के बीच दिखाया गया है. उनके चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे पेड़ खड़े नजर आ रहे हैं. महिला ने बताया है कि कैसे उन्होंने इतने दिन जंगल में सर्वाइव किया. घटना ऑस्ट्रेलिया की है. 

Advertisement

दरअसल, लिलियन नाम की ऑस्ट्रेलियाई महिला विक्टोरिया के हाई कंट्री की यात्रा पर थीं. वो अपने कार से सफर कर रही थीं. तभी रास्ता भटक कर जंगल में खो गईं. कीचड़ में धंसने के कारण उनकी कार वहीं फंस गई. इस दौरान ना तो उनके मोबाइल में नेटवर्क था और ना ही गाड़ी का GPS काम कर रहा था. ऐसे में लिलियन किसी से मदद भी नहीं मांग पाईं. 

उधर, लिलियन के घरवाले परेशान हो रहे थे. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. मगर लिलियन उनका कुछ पता नहीं चल रहा था. बाद में हेलिकॉप्टर की मदद ली गई, तो जंगल में सर्च टीम को एक कार नजर आई. फिर जमीनी मार्ग से लिलियन तक पहुंचा गया गया और उन्हें रेस्क्यू किया गया. हालांकि, कीचड़ और दलदल होने के कारण रेस्क्यू में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 

Advertisement

लॉलीपॉप और शराब से खुद को 5 दिन जिंदा रखा

लिलियन ने बताया कि उनके पास खाने-पीने के लिए कुछ खास सामान नहीं था. बस लॉलीपॉप व नमकीन के पैकेट और शराब (वाइन) की बोतल थी. इसी के सहारे पांच दिन काटे. जब रेस्क्यू टीम ने ये बात सुनी कि लिलियन ने लॉलीपॉप खाकर और शराब पीकर इतने दिन सर्वाइव किया, तो वो हैरान रह गए. रेस्क्यू टीम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- देखिए वो पल जब एयर विंग ने एक महिला का पता लगाया, जो घने जंगलों में पांच दिन से लापता थी.  

लिलियन (फोटो- फेसबुक)

News.com.au ने बताया कि यह घटना 30 अप्रैल को हुई थी. रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लिलियन की कार Mitta Mitta Bushland के पास जंगलों में देखी गई. दलदल में कार फंसने की वजह से वो वापस नहीं मुड़ पाईं और पांच दिन वहीं फंसी रहीं.  

घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्राधिकरण के सार्जेंट मार्टिन टॉर्पे ने कहा- लिलियन शराब नहीं पीती हैं. उन्होंने गिफ्ट में देने के लिए वो बोतल ली थी. लेकिन हालात ऐसे बने कि उन्हें इसका सेवन करना पड़ा. लिलियन ने अपने लिए कुछ स्नैक्स और लॉलीपॉप लिए थे. पानी लेना भूल गई थीं. 
 
300 की स्पीड, Video बनाते समय हुई Youtuber की मौत!

Advertisement
Advertisement