शादी के बाद आज भी कई देशों में महिलाएं हाउसवाइफ बन जाती हैं और अपनी नौकरी छोड़ केवल घर तक सिमटकर रहती हैं. ऐसा हम दुनिया भर में होते देखते हैं. इस बीच इसका नुकसान बताने वाले कई मामले भी सामने आए हैं. तलाक के बाद इन महिलाओं को नौकरी मिलने में काफी दिक्कत होती है क्योंकि सीवी में अच्छा खासा गैप आ जाता है. इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए एक महिला ने अपने पति से कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाए हैं. उसने कहा है कि अगर वह उसे तलाक देता है तो अगले 15 साल तक उसे भुगतान करेगा. ये पैसा उसके सीवी में आए गैप के लिए मुआवजे की तरह होगा.
महिला ने इस मामले में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है. हालांकि कुछ लोगों को उसका ये फैसला गलत लग रहा है तो कई उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इस महिला के टिकटॉक पर 26 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उसने यहां पति से साथ किए कॉन्ट्रैक्ट को भी दिखाया. वीडियो को अभी तक 6.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. उसका कहना है कि वह परिवार के लिए इतना कुछ करके भी आगे घाटे में नहीं रहना चाहती, इसलिए उसने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाए हैं.
महिला ने बताया भुगतान का कारण
महिला ने कहा, 'जब मैंने लोगों को बताया कि मैंने अपने पति से कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाए हैं कि अगर मैं हाउसवाइफ बनकर रहती हूं और वह तलाक का फैसला लेते हैं, तो उन्हें तलाक के बाद अगले 15 साल के लिए मेरी वर्क हिस्ट्री में आए गैप में समानता लाने के लिए मुझे भुगतान करना होगा.' उसने कहा कि उसका पति हर वक्त लक्जरी की तरह उसे 24/7 अपने लिए उपलब्ध रहने को कहता है.
महिला के वीडियो पर 8500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कहा, 'दस साल तक घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करना और उसके बाद नौकरी ढूंढना बुरा सपना है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं पुरुष हूं और मुझे लगता है कि यह बिलकुल सही है. निवेशक इसे 'कॉस्ट ऑफ अपॉर्चुनिटी' कहते हैं.' आप दोबारा से 25 की नहीं होने वाली हैं और न ही आपको वो अवसर मिलने वाले हैं.'