scorecardresearch
 

शापित गुड़िया से लेकर कब्र के पत्थर तक, महिला ने अपने घर को बनाया 'भूतिया', हर तरफ लगाए कैमरे

इस महिला का कहना है कि जिस सामान को लोग अपने घर पर रखने से डरते हैं, वो उसे अपने घर में रख लेती है. इस सामान में शापित गुड़िया से लेकर कब्र तक शामिल हैं.

Advertisement
X
बेकी ने अपने घर को बनाया भूतिया (तस्वीर- Instagram/mybloodygalentine)
बेकी ने अपने घर को बनाया भूतिया (तस्वीर- Instagram/mybloodygalentine)

इस महिला ने अपने घर को भूतिया बना दिया है. यहां डरावना दिखने वाला काफी सामान है, जिसमें खौफनाक गुड़िया और कब्र के पत्थर शामिल हैं. इस महिला का नाम बेकी-एन गैलेनटाइन है. उसके माता पिता की प्रीचन सामान बेचने की दुकान है. दुकान के ऊपर वाली मंजिल पर बेकी रहती है.

Advertisement

वो अपने भूतिया घर की वजह से फेमस है. अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली 33 साल की बेकी के माता पिता की दुकान पर बेशक प्राचीन समय का सामान मिल जाएगा. लेकिन उसने अपने घर में केवल वही प्राचीन सामान रखा है, जो डरावना या शापित है. इनमें अजीब तस्वीरें और कब्र शामिल हैं.


 
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, वो करीब एक दशक से अपने इस घर को सजाने के लिए केवल डरावने सामान को ही चुन रही है. इनमें 1900 के दशक का सामान भी है. घर में उसके साथ उसका पार्टनर भी रहता है. जो 32 साल का घोस्ट हंटर जोश रॉसन है.

बेकी का कहना है कि सारा सामना उसके लिए काफी पर्सनल है और ऐसा लगता है मानो इनमें भी आत्मा बसी हो. वो कहती है, 'जो लोग एक सामान्य जिंदगी जीते हैं, उनका भी निजी इतिहास होता है, वो इतिहास जिसे मिटा दिया जाता है. उन्हें याद करने का केवल एक ही जरिया है, इन चीजों को सुरक्षित रखना.'

Advertisement

इनमें कई वस्तुएं नीलामी वाले घरों, कबाड़ी बाजार और प्राचीन वस्तुओं की दुकानों से आती हैं. बेकी कहती है कि उसके पास ऐसी वस्तुएं भी भेजी जाती हैं, जो लोगों को विरासत में मिलती हैं, लेकिन वो इन्हें अपने घरों में रखने से डरते हैं.

उसका कहना है, 'हमारे पास मनोरोग अस्पतालों से स्ट्रेटजैकेट और अलमारियां भी आती हैं. हमारे पास उन अस्पतालों में से एक से ऐसी व्हीलचेयर भी आई, जिसे लोग भूतिया कहते हैं. जिस व्यक्ति ने मुझे ये दी, वो इसे अपने घर में नहीं रखना चाहता था. एक शख्स ने 1930 के दशक की गुड़ियाएं भी दीं. उसने इन्हें शापित बताया.'

बेकी का कहना है कि उसे शुरुआत में ये सब घर में रखने से डर लगता था. लेकिन अब घर में कैमरे लगा दिए हैं. कोई भी असामान्य घटना होती है, तो पता चल जाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement