scorecardresearch
 

इस महिला ने बिल्‍ली से की शादी, वजह कर देगी हैरान!

Woman marriage with Cat: लंदन की रहने वाली एक महिला ने अपनी बिल्‍ली से शादी की है. आइए जानते हैं क्यों?

Advertisement
X
लंदन की रहने वाली महिला ने बिल्‍ली से की शादी (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे)
लंदन की रहने वाली महिला ने बिल्‍ली से की शादी (प्रतीकात्‍मक फोटो/पिक्‍साबे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 अप्रैल को हुई बिल्‍ली से शादी
  • महिला के दोस्‍त भी रहे मौजूद

एक महिला ने हाल ही में अपनी बिल्‍ली से शादी की है. ये सुनकर आप हैरत में पड़ सकते हैं. लेकिन आइए जानते हैं पूरी कहानी... इस बिल्‍ली का नाम है इंडिया (India) है. जिस महिला ने ऐसा किया है उनका नाम देबरोह हॉग है. वह लंदन की रहने वाली हैं.

Advertisement

हॉग ने अपनी बिल्‍ली से शादी इसलिए की, ताकि जहां वह किराए पर रही हैं. वहां उनकी बिल्‍ली भी रह सके. क्‍योंकि इससे पहले उनके तमाम मकान मालिकों ने उन्‍हें जानवर रखने से मना कर दिया था. ऐसे में महिला ने ये तरकीब निकाली और बिल्‍ली से शादी कर ली.   

महिला ने बताया ऐसा क्‍यों किया? 

हॉग ने साउथ वेस्‍ट न्‍यूज सर्विस से बात करते हुए कहा, 'वह (बिल्‍ली) कानूनी तौर पर मेरे बच्‍चों के बाद मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्‍सा है. बिल्‍ली से शादी कर मैं अपने भविष्‍य के मकान मालिकों से यह कह सकूंगी कि हम एक पैकेज के तौर पर आपके यहां रहने आएंगे. ऐसे में हम किसी भी परिस्थिति में अलग नहीं हो सकते हैं.'

हॉग ने कहा कि बिल्‍ली उनके लिए उतनी ही जरूरी है, जितने उनके बच्‍चे हैं. वह बोलीं, 'वह अब सड़क पर रह सकती हैं  लेकिन बिल्‍ली को नहीं छोड़ेगी.' इससे पहले उन्‍हें अपने दो हस्‍की कुत्‍तों को छोड़ना पड़ा था. क्‍योंकि उनके मकान मालिक ने उन्‍हें निकालने की धमकी दी थी. वहीं एक बिल्‍ली को भी छोड़ना पड़ा था. 

Advertisement

19 अप्रैल को हुई सेरेमनी

49 साल की हॉग ने बिल्‍ली से 19 अप्रैल को साउथ ईस्‍ट लंदन के पार्क में शादी की . इस दौरान जोड़े ने Tuxedo-style outfits पहनी थी. क्‍योंकि बिल्‍ली एक tuxedo Cat प्रजाति की है. इस शादी में हॉग के दोस्‍त भी मौजूद रहे. हॉग ने बताया कि इस बिल्‍ली का 2020 में एक्‍सीडेंट हो गया था. 

I married my cat to get around my landlord's pet restrictions https://t.co/vXrlcou04P pic.twitter.com/HadP0ZbdOD

इससे पहले वह अपने 3 पालतू जानवरों को मकान मालिक की आपत्ति की वजह से अपने साथ नहीं ला सकी थीं. क्‍योंकि जानवरों को रखने पर वे मना करते थे. इस कारण उन्‍हें अपने तीन पालतू जानवरों को  कहीं और शिफ्ट करना पड़ा था. 

 

 

Advertisement
Advertisement