scorecardresearch
 

'स्पर्म डोनर' को हो गया महिला से प्यार, वायरल हुई लव स्टोरी

एक महिला ने एक्स बॉयफ्रेंड से पहले स्पर्म की मांग की और फिर दोनों को प्यार हो गया. महिला की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
महिला ने बताया कैसे स्पर्म डोनर बना उनका पति (फ़ोटो- फ़ेसबुक)
महिला ने बताया कैसे स्पर्म डोनर बना उनका पति (फ़ोटो- फ़ेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 साल पहले शख्स को डेट की थी महिला
  • IVF के जरिए मां बनी महिला

एक महिला नेचुरल तरीके से मां बनने में असमर्थ थी. ऐसे में उसे एक स्पर्म डोनर की तलाश थी. लेकिन इसी बीच उसे एक शख्स मिला, जिसने ना सिर्फ उसे स्पर्म डोनेट किया बल्कि उससे शादी भी की. अपनी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को लेकर महिला ने एक किताब लिखी है, जिसमें उसने तमाम बातों का जिक्र है. 

Advertisement

महिला का नाम सी राईनी है. वह 46 साल की हैं. उन्होंने बताया कि जब वो 21 साल की थीं, उन्होंने तब 24 साल के रहे डेमियन को डेट किया था. लेकिन बाद में वो दूर हो गए और फिर 20 साल तक नहीं मिले. लेकिन दो दशक बाद राईनी ने डेमियन को फ़ेसबुक पर एक मैसेज भेजा, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. 

दरअसल, न्यूजीलैंड की रहने वाली राईनी और डेमियन कभी एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन डेमियन के 18 हजार किलोमीटर दूर लंदन चले जाने के बाद वो एक दूसरे से अलग हो गए. आगे चलकर राईनी और डेमियन दोनों की शादी हो गई. डेमियन के दो बच्चे हुए जबकि राईनी एक जेनेटिक समस्या के कारण मां नहीं बन सकीं. 

महिला को एक स्पर्म डोनर की तलाश थी

Advertisement

इस बीच राईनी अपने पति से अलग हो गईं और सिंगल मदर के रूप में आगे बढ़ने का फैसला लिया. उन्हें एक स्पर्म डोनर की तलाश थी. तभी फ़ेसबुक पर उन्हें डेमियन दिखाई दिया. उन्होंने डेमियन को मैसेज किया और उसे अपना वादा दिलाया.

दरअसल, डेटिंग के समय डेमियन ने कहा था कि अगर वो मां नहीं बन सकी तो वह उसके बच्चे का पिता बनना पसंद करेगा. वादे के मुताबिक डेमियन ने स्पर्म डोनेट करने के लिए हां कर दिया. फिर दोनों ने शादी भी कर ली. राईनी कहती हैं- 'मेरा स्पर्म डोनर मेरा पति बन गया.'

Advertisement
Advertisement