scorecardresearch
 

Job interview में दिए गलत जवाब, फिर भी महिला को मिली नौकरी!

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी जॉब इंटरव्यू को लेकर कई मजेदार बातें बताती हैं. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के उलटे-पुलटे जवाब देने के बावजूद उन्हें नौकरी मिल गई.

Advertisement
X
काफी कम समय में इंटरव्यू वीडियो को मिले 2,30,000 से ज्यादा व्यूज (Credit-TikTok)
काफी कम समय में इंटरव्यू वीडियो को मिले 2,30,000 से ज्यादा व्यूज (Credit-TikTok)

अगर आपने किसी नौकरी के लिए अप्लाई किया होगा तो आप इस बात को समझ सकते हैं कि जॉब इंटरव्यू का प्रोसेस कितना तनावपूर्ण होता है. इंटरव्यू से पहले हम बार-बार पढ़ते हैं, रिसर्च करते हैं ताकि सभी सवालों के सही जवाब दे सके. ऐसे भी होता है कि सवाल के सही जवाब पता होने के बावजदू हम इंटरव्यू देते समय घबरा जाते हैं.

Advertisement

कुछ ऐसा ही एक टिकटॉकर के साथ भी हुआ. इनका नाम कर्टनी है. वह एक जॉब इंटरव्यू के लिए गई थीं. इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. कर्टनी ने इंटरव्यू का वीडियो टिक-टॉक पर भी शेयर किया, जहां काफी कम समय में वीडियो को 230,000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं.

इंटरव्यू के दौरान कर्टनी से वर्क टाइम में फ्लेक्सिबिलिटी को लेकर सवाल किया गया. जवाब में कर्टनी ने कहा - स्प्लिट्स नहीं पर मैं हेड स्टैंड (शीर्षासन) कर सकती हूं. ऐसे ही कई और सवाल कर्टनी से इंटरव्यू में पूछे गए और वह उलट-पुलट जवाब देती गईं.

पहला सवाल आपकी तबीयत कैसी है, क्या आपको कोई बैक इश्यू है, क्या आप वजन संभाल सकते हो? ये सारे सवाल जॉब में मिलने वाली जिम्मेदारियों को लेकर थे. जिस पर कर्टनी ने कहा कि मैंने हॉस्पिटैलिटी में काम किया और वहां मैंने एक हैवी बैरल को भी उठाया है. ऐसे अटपटे जवाबों से भरे इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

कर्टनी ने वीडियो के आखिर में बताया कि इंटरव्यू में अच्छा परफॉर्म नहीं करने के बाद भी उन्हें जॉब मिल गई. इस पर फॉलोअर्स  के कमेंट और रिएक्शन्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं खुद एक रिक्रूटर हूं और मैं खुद ऐसे सवाल पूछता हूं, लेकिन तुम्हारी बातें सुनकर मैं सोच में पड़ गया हूं.

दूसरे यूजर ने लिखा- अगली बार तुम्हें मैं हायर करुंगा. कई लोगों ने उन्हें जॉब की बधाई भी दी. कर्टनी ने भी कई फॉलोअर्स के कमेंट पर स्माइली देकर रिप्लाई किया.

Advertisement
Advertisement