scorecardresearch
 

मिर्ची से मेकअप? महिला ने लाल मिर्च से किया मेकअप, लोग बोले- 'प्राण जाए पर फैशन न जाए'

सोशल मीडिया पर होठों को लाल करने का अनोखा हैक वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपने होठों पर लिप ग्लॉस के साथ चिली फ्लेक्स लगा रही है. है न अजीब बात? इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और ऐसी बेवकूफी न करने की राय भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
चिली फ्लेक्स से किया मेकअप
चिली फ्लेक्स से किया मेकअप

मेकअप और फैशन के शौकीनों की कमी नहीं है. खासकर सोशल मीडिया पर इन लोगों की संख्या काफी देखने को मिलती है. इसमें मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी इंफ्लुएंसर शामिल होते हैं. कई बार इन लोगों के ऐसे मेकअप हैक्स वायरल होते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं. हाल में वायरल हुआ वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक महिला चिली फ्लेक्स यानि मिर्च से मेकअप कर रही है. है न काफी अजीब?

Advertisement

होठों पर लगाई मिर्ची 

वायरल हुए वीडियो में महिला होठों पर लिप ग्लॉस लगाकर उसके ऊपर चिली फ्लेक्स लगाती है. मालूम होता है कि ये होठों को लाल करने के लिए कोई हैक है क्योंकि वह थोड़ी देर में चिली फ्लेक्स को हटा देती है. इस क्लिप ने कई लोगों को हैरान कर दिया है.

'चिली लिप ग्लॉस, फिर कभी नहीं'

इंस्टाग्राम यूजर और स्किनकेयर ब्लॉगर जाह्नवी सिंह के इस वीडियो पर तेजी से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. क्लिप में दिखता है कि वह मेकअप पैलेट पर थोड़ा लिप ग्लॉस निकालती है और फिर ग्लॉस में कुछ चिली फ्लेक्स मिलाकर होंठों पर लगाती है. कुछ मिनटों के बाद, वह इसके रिजल्ट दिखाने के लिए अपने होठों को साफ करती है.

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वायरल चिली लिप ग्लॉस, फिर कभी नहीं." यह वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 21,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कई लोगों ने क्लिप पर कमेंट भी किए हैं.

Advertisement

'प्राण जाए पर फैशन न जाए'

एक यूजर ने लिखा, "प्राण जाए पर फैशन न जाए." एक अन्य ने कहा, "लोगों को क्या दिक्कत है? व्यूज के लिए कुछ भी करते हैं." एक तीसरे ने लिखा, "कृपया ऐसा कभी न करें." एक ने लिखा- ये बेवकूफी मत करो, यह तुम्हारे होठों के लिए अच्छा नहीं है."

 

Advertisement
Advertisement