scorecardresearch
 

'मेरा हुआ था रेप और...', मरते हुए मां ने सुनाई दरिंदगी की दास्तान, बिखर गई बेटी की दुनिया

लुइस नाम की एक महिला की दुनिया तब पलट गई जब उसकी मां ने मरते हुए उसे एक बड़ा राज बताया. उसने बताया कि उसके पिता सच में उसके पिता नहीं हैं बल्कि उन्होंने सिर्फ उसे अपना नाम दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- Getty Images)

कई बार परिवारों के अंदर कुछ ऐसे राज छुपे होते हैं जिन्हें जानकर लगता है कि काश ये सच कभी पता ही न लगता तो कितना अच्छा होता. Louise नाम की महिला को हाल में अपने बारे में ऐसा ही कुछ पता चला जिससे मानो उसकी दुनिया ही बिखर गई.

Advertisement

लुइस ने बताया कि- मेरी मां ने मरते हुए मुझसे कहा- 'लुइस मुझे तुम्हें कुछ बताना है. तुम्हारे पिता तुम्हारे असली पिता नहीं हैं बल्कि उन्होंने तुम्हारी जिम्मेदारी तब ली जब तुम तीन साल की थी'. लुइस ने बताया- ये सब सुनकर मेरे होश उड़ गए और मैं वहां से भाग जाना चाहती थी. लेकिन मां ने मेरा हाथ पकड़ा हुआ था.

'बेटा जब मैं 21 साल की थी तो...'

लुइस ने कहा- मां ने मुझे आगे बताया- 'बेटा जब मैं 21 साल की थी तो ग्लासगो में अपने काम से घर वापस आ रही थी. रास्ते में एक अजनबी ने मुझे पकड़कर मेरे साथ रेप किया जिसके चलते मैं प्रेग्नेंट हुई और तुम्हारा जन्म हुआ. पहले ये सब छुपाने के लिए मुझे माफ कर देना. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं तुम्हें ये कैसे बताऊं. अब मैं अपराधबोध में दब चुकी हूं और तुम्हें ये बता रही हूं. मुझे उम्मीद है कि तुम मुझे माफ कर दोगी.'

Advertisement

'रोकर वापस आई तो मां मर चुकी थी'

लुइस ने बताया- 'ये सच सुनने के बाद मैं कमरे से भागकर अपने रूम में चली गई. मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. यूं लगा जैसे मेरी पूरी दुनिया ही बिखर गई है. लेकिन मेरी मां मर रही थी और इस सब का वक्त नहीं था. मैं वापस अपनी मां के पास पहुंची  लेकिन वह मेरी दो बहनों एंबर और लूसी के सामने दम तोड़ चुकी थी. मैं इससे अंजान थी और मैंने उसे माथे को छूकर कहा - कोई बात नहीं मां लेकिन देखा तो वह मर चुकी थी. मैंने अपनी बहनों का चेहरा देखा तो समझ आया कि शायद उन्हें पहले से ये सच पता था.'  

'इसलिए मैं परिवार से अलग दिखती थी'

लुइस ने बताया- 'मैं फूटकर रोने लगी. मैं अपने उस पिता के बारे में सोचने लगी जिसने मुझे अपना नाम दिया था. मैं अब समझ गई थी कि क्यों मैं अपनी बहनों और पिता से बिल्कुल अलग दिखती थी. क्यों मुझे परिवार के बाकी लोगों की तरह के मजाक समझ नहीं आते थे. मैं सब सोचने लगी'.

लुइस ने कहा- यह जानकर कि जिस माँ से मैं इतना प्यार करती हूं, उसका रेप किया गया था, इससे मुझे बहुत दुख हुआ. सालों तक मुझे लगता रहा कि मैं जिंदा रहने के लायक ही नहीं हूं. मैंने कई थेरेपी लीं तब जाकर मुझे शांति मिली है. मुझे एहसास हुआ कि मेरे पिता ने अपने तरीके से मेरे लिए एक अच्छा पिता बनने की कोशिश की. उन्होंने मुझे गोद लिया, आर्थिक रूप से मेरी मदद की और यहां तक ​​कि मुझे नौकरी दिलाने की भी कोशिश की. खुशनसीब हूं कि आज भी मेरे भाई बहन मुझसे इतना प्यार करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement