इस महिला का कहना है कि अभी तक इसने 17 बच्चों को जन्म दिया है और वह बर्थ कंट्रोल पर बिलकुल विश्वास नहीं करती. 40 साल की पैटी हर्नांदेज बिजनेस वुमन हैं. वह अमेरिका के उत्तरी कैरोलीना की रहने वाली हैं. उनके 39 साल के पति कार्लोस उनके बिजनेस पार्टनर भी हैं. पैटी ने बताया है कि वह बर्थ कंट्रोल में विश्वास क्यों नहीं करतीं और आगे भी और बच्चे क्यों पैदा करना चाहती हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पैटी का कहना है कि उन्हें पिछली प्रेग्नेंसी के वक्त लोगों ने काफी बातें सुनाई थीं. क्योंकि ये कोई दूसरा बच्चा नहीं, बल्कि 17वां बच्चा था. उन्होंने बताया कि अपने दो भाई बहनों के साथ बचपन बिताने के दौरान उनकी हमेशा से मां बनने की चाहत थी.
2006 में वो और कार्लोस एक चर्च में पहली बार मिले. पहली बार प्रेग्नेंट होने में दो साल का वक्त लग गया. अब पहला बेटा 14 साल का हो गया है. 2010 तक कपल केवल एक बेटे से ही खुश था. लेकिन इसके बाद से लगातार बच्चे पैदा किए जा रहा है.
काफी मुश्किल रही पिछली प्रेग्नेंसी
पैटी का कहना है कि वह बर्थ कंट्रोल में भरोसा नहीं करतीं क्योंकि वह प्रकृति को अपना काम करने देना चाहती हैं. शुरुआत में प्रेग्नेंसी और बच्चों को जन्म देना आसान था. लेकिन अब उम्र बढ़ने के साथ दोनों ही मुश्किल हो गए हैं. पिछली प्रेग्नेंसी काफी मुश्किल रही.
इस दौरान काफी थकावट हुई और हर दिन एक चुनौती जैसा लग रहा था. इसी साल 26 फरवरी को पैटी ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया है. उन्हें 16 घंटे तक लेबर पेन होता रहा. पति कार्लोस साथ रहे. तब उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया.
19 लोगों का हो गया परिवार
पैटी का कहना है कि उनके बड़े बच्चे भी उनकी काफी मदद करते हैं. हालांकि घर में 19 लोग हैं इसलिए काम काफी ज्यादा है. बीते 10 हफ्तों में काम बहुत बढ़ गया है. सैकड़ों की संख्या में कपड़े धुलने के लिए होते हैं.
वहीं जब लोग पूछते हैं कि इतने बच्चे क्यों पैदा किए तो पैटी उन्हें कहती हैं कि ये उनके लिए आशीर्वाद हैं. हालांकि लोग सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल करते हैं. पैटी का कहना है कि उनके डॉक्टर बोल चुके हैं कि उनके शरीर पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ रहा है. तो आगे भी इसी तरह तब तक बच्चे पैदा करना जारी रखेंगी, जब तक मेनोपॉज के चलते ये सब खुद बंद नहीं हो जाता.
17 साल में कैसे पैदा हुए 17 बच्चे?
पैटी और कार्लोस साल 2006 में पहली बार मिले थे. यानी करीब 17 साल पहले. बाद में इन्होंने शादी भी की. मिलने के बाद इन्होंने बच्चों के लिए कोशिश करना शुरू कर दिया था. पहली बार प्रेग्नेंट होने में दो साल का वक्त लगा. फिर पहला बच्चा पैदा हुआ. उसका नाम कार्लोस जूनियर है. जो अभी 14 साल का है. साल 2010 तक केवल एक ही बेटा कार्लोस जूनियर था. लेकिन इसके बाद कपल ने और बच्चे पैदा करने का मन बना लिया और आज तक यही करना जारी रखा हुआ है.
कार्लोस के बाद क्रिस्टोफर पैदा हुआ, जो 13 साल का है. इसके बाद दो जुड़वां बेटी कारला और कैटलिन पैदा हुईं. इनका जन्म सी-सेक्शन से हुआ था. दोनों इस वक्त 12 साल की हैं. इसके बाद क्रिश्चियन (11), केलेस्टे (10), क्रिस्टीना (9), जुड़वां बच्चे काल्विन और कैथरीन (8), कैरोल (6), जुड़वां बच्चे सैलेब और कैरोलीन (5), कैमिला (4), चार्लोट (3), क्रिस्टल (2) और क्लेटन (1) का जन्म हुआ. वहीं इस साल फरवरी महीने में पैटी का एक और बेटा पैदा हुआ है.