scorecardresearch
 

घर के पास नेकेड थी महिला, Google Maps के कैमरे ने खींच ली फोटो

गूगल (Google) द्वारा उपयोग की जाने वाली कारों में माउंटेड कैमरे लगे होते हैं, जो गूगल मैप्स (Google Maps) मानचित्र में उपयोग के लिए 360 डिग्री चित्र लेने में सक्षम होते हैं.

Advertisement
X
 (Image Credit: Google Maps/Liverpool Echo)
(Image Credit: Google Maps/Liverpool Echo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गूगल मैप्स के कैमरे में तस्वीर कैद
  • घर के बाहर खड़ी थी महिला

ब्रिटेन में तीन महिलाएं घर के पास खड़ी होकर बातें कर रही थीं. तभी उनमें से एक महिला नेकेड (Naked Woman) हो जाती है. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसे कोई देख भी रहा है. दरअसल, महिला जिस वक्त नेकेड हुई, गूगल मैप्स स्ट्रीट व्यू (Google Maps Street View) में उसकी तस्वीर कैद हो गई. 

Advertisement

'द सन यूके' के मुताबिक, ब्रिटेन के लिवरपूल (Liverpool) इलाके में सड़क किनारे बने अपने घर के दरवाजे पर तीन महिलाएं खड़ी थीं. इन तीनों की तस्वीरें गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू कैमरे में कैद हो गईं. क्योंकि बगल से गुजरती कार स्ट्रीट व्यू कैमरे से लैस थी. तस्वीर में एक महिला अपने टॉप को उठाते हुए दिखाई दे रही है. 

कारों में माउंटेड कैमरे

बता दें कि गूगल (Google) द्वारा उपयोग की जाने वाली कारों में माउंटेड कैमरे लगे होते हैं, जो गूगल मैप्स (Google Maps) मानचित्र में उपयोग के लिए 360 डिग्री चित्र लेने में सक्षम होते हैं. प्रत्येक तस्वीर को उसके स्थान से मिलाने के लिए ये कैमरे कई तस्वीरें खींचते हैं और साथ ही जीपीएस डेटा कैप्चर करते हैं. 

प्रत्येक कैमरे के चित्र ओवरलैप होते हैं और विशेष सॉफ़्टवेयर फिर उन्हें एक साथ जोड़कर एक नक्शा बनाते हैं. गूगल की कारों में तीन लेज़र भी हैं, जो इमारतों और अन्य वस्तुओं को प्रतिबिंबित करते हैं और Google को उनके मानचित्रों के लिए 3D मॉडल बनाने में मदद करते हैं. 

Advertisement

Google की टीम नियमित रूप से अपनी स्ट्रीट व्यू तस्वीरों को अपडेट करती है. लेकिन किसी भी प्रकार की अश्लील सामग्री (तस्वीर) पर कंपनी की सख्त नीति है. यूजर्स 'रिपोर्ट समस्या' के साथ उसे मैसेज कर सकते हैं, समीक्षा के बाद कंपनी उसपर उचित कार्रवाई करेगी. 

Advertisement
Advertisement