scorecardresearch
 

नौकरी छोड़ 'कैटरीना' बन गई सफाईकर्मी, अब फ्री में करती है दूसरों का घर साफ! खुद बताई वजह

कटरीना औरी नाम की महिला फ्री में घरों की सफाई कर रही हैं, उनको सफाई करना बहुत ही ज्‍यादा पसंद है. उनके टिकटॉक पर 78 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. महिला का मकसद दुनिया घूमना है. उन्‍होंने कुछ समय पहले ही नौकरी छोड़ी और 'क्‍लीनिंग' को अपना फुलटाइम करियर बना लिया. महिला को हाल में एक स्‍पॉन्‍शरशिप भी मिली है.

Advertisement
X
फिनलैंड की औरी कैटरीना ने क्‍लीनिंग को बनाया अपना करियर (Credit: Auri Katariina )
फिनलैंड की औरी कैटरीना ने क्‍लीनिंग को बनाया अपना करियर (Credit: Auri Katariina )

जॉब छोड़कर एक महिला दुनिया भर में घूम-घूमकर गंदे घरों की फ्री में सफाई कर रही है. महिला खुद को 'क्‍वीन ऑफ क्‍लीनिंग' कहती है. दो दिन में घर की सफाई कर महिला चकाचक कर देती है.

Advertisement

29 साल की कटरीना औरी फिनलैंड की रहने वाली हैं. कटरीना कहती हैं कि सफाई करना उन्‍हें बेहद पसंद है, इसी कारण उन्‍होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और दुनिया में घूम-घूमकर सफाई कर रही हैं. वह सफाई से जुड़े तमाम टिप्‍स भी शेयर करती हैं, टिकटॉक पर उनके 78 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी की वजह से कटरीना को स्‍पॉन्‍सरशिप भी मिल गई है. सफाई वाले वीडियोज से उनकी जो भी कमाई होती है, उससे उनके ट्रैवल का खर्चा निकल जाता है. कैटरीना जिसके यहां भी साफ-सफाई करती हैं, उस क्‍लाइंट्स से वह एक भी पैसा चार्ज नहीं करती हैं. 

कैटरीना खुद को 'क्‍वीन ऑफ क्‍लीनिंग' कहती हैं (Credit: Auri Katariina )

'साउथ वेस्‍ट न्‍यूज सर्विस' से बात करते हुए उन्‍होंने कहा,'मैं गंदगी से नहीं डरती हूं, बल्कि गंदगी मुझसे डरती है.' साफ सफाई की किट पहनकर कैटरीना दो दिन के अंदर पूरा घर साफ कर देती है. कैटरीना ने बताया उन्‍होंने क्‍लीनिंग करियर की शुरुआत में सबसे पहले तीन बच्‍चों की मां के घर में सफाई की. घर साफ हो जाने के बाद इस महिला ने उन्‍हें धन्‍यवाद कहा, वहीं बच्‍चों ने गले लगा लिया. 

Advertisement

शुरुआत में कटरीना का ट्रैवल का और क्‍लीनिंग सप्‍लाई का प्रति विजिट का खर्चा 24 हजार रुपये के आसपास आता था. 

ऐसे होती है कैटरीना की कमाई

कटरीना ने पिछले साल अपनी नौकरी छोड़ी. इसके बाद से उनका पूरा फोकस क्‍लीनिंग करियर की ओर हो गया. क्‍लीनिंग प्रोडक्‍ट के स्‍पॉन्‍शरशिप से भी कटरीना की बड़ी कमाई होती है. साफ-सफाई करते हुए वह कॉन्‍टेंट भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. 

सफाई के दौरान इन चीजों का करती हैं इस्‍तेमाल

SWNS से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि सफाई करते हुए वह सिरका, डिश सोप, ओवन क्लीनर और स्क्रब डैडी के पावर पेस्ट इस्तेमाल करती हैं. उनकी सफाई की टूल किट में स्‍क्रैपर, डिश ब्रश, डस्‍टर, माइक्रोफाइबर क्‍लोथ, स्‍क्रब डैडी का स्‍पंज और लोहे का जूना शामिल है. 
 

 

Advertisement
Advertisement