आज कल इतनी नकली चीजें आने लगी हैं कि लोग अब कई बार असली सामान को भी नकली ही समझ लेते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ इंग्लैंड में जहां एक महिला के पास हीरे की एक बेशकीमती अंगूठी थी लेकिन वो उसे नकली समझकर कभी तवज्जो नहीं देती थी और फेंकने वाली थी.
महिला को उस वक्त झटका लगा जब वो अपने कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को बेचने के लिए पूर्वोत्तर इंग्लैंड में एक नीलामीकर्ता के पास गई और उसके उस हीरे की अंगूठी की बोली 2 मिलियन पाउंड यानी की 20,45,28,800 रुपये लगाई गई. महिला जिस हीरे की अंगूठी को नकली समझ रही थी उसकी बोली 20 करोड़ से भी ज्यादा लगाए जाने पर दंग रह गई.
दरअसल महिला अपने पुराने गहनों से भरे बैग को लेकर नीलामकर्ता के पास पहुंची थी. उसी में वो हीरे की अंगूठी भी थी जिसे वो अब तक नकली समझती आई थी. उसे लगता था कि वो कोई साधारण पत्थर है.
हालांकि नीलामकर्ता ने परीक्षणों के बाद पुष्टि की कि वो हीरा 34 कैरेट का है. महिला उसकी 20 करोड़ कीमत मिलने की बात सुनकर खुशी से उछल पड़ी. महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, Featonby's Auctioneers and Valuers की तरफ से हीरे की तस्वीर दिखाई जो एक पाउंड के सिक्के से भी बड़ा था.
इसके बाद महिला ने उस हीरे के अंगूठी की पूरी कहानी भी बताई. महिला ने कहा नीलामी घर को पहले लगा कि वो एक क्यूबिक ज़िरकोनिया सिंथेटिक हीरे जैसा है. उसे अंगूठी को निदेशक के कार्यालय में संग्रहीत किया गया और किसी ने सुझाव दिया कि इसका परीक्षण किया जाना चाहिए.
नीलामी घर ने एक परीक्षक के जरिए हीरे की टेस्टिंग कराई और वो एक असली हीरा निकला. इसके बाद नीलामकर्ताओं ने इसे लंदन और बेल्जियम के विशेषज्ञों के पास भेजा, जिन्होंने पुष्टि की कि यह 34 कैरेट का हीरा है. कैरेट माप पत्थर के वजन से संबंधित होता है. जितने उच्च कैरेट का पत्थर पाया जाता है वह उतना अधिक मूल्यवान होता है.
अब महिला के उस हीरे की नीलामी 30 नवंबर को होगी. नीलामीकर्ता मार्क लेन ने बीबीसी को बताया कि इस हीरे की मालकिन को यह याद नहीं है कि उसने इसे कब हासिल किया था.
पांच साल से नीलामी घर चलाने वाले लेन ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा मूल्य वाला आइटम था जिसकी उन्होंने डील की है. वेबसाइट पर इस अंगूठी की कीमत करीब 2 मिलियन पाउंड यानी लगभग 20 करोड़ रुपये बताई गई है.
ये भी पढ़ें: