scorecardresearch
 

इनकी चाहत-13 इंच की गर्दन, शौक बड़ी चीज है...

कई लोगों को अपनी लंबाई को लेकर फोबिया होता है, वे हाइट बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. इसी तरह कुछ महिलाओं को अपने बढ़ते वजन को लेकर भी भ्रम होता है. वे वजन कम करने के लिए जुनून की हदें पार कर जाती हैं. लेकिन अमेरिकी शहर लॉस एंजलिस की 29 वर्षीय महिला सिडनी का शौक आम महिलाओं से बिल्कुल अलग है.

Advertisement
X
सिडनी
सिडनी

कई लोगों को अपनी लंबाई को लेकर फोबिया होता है, वे हाइट बढ़ाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. इसी तरह कुछ महिलाओं को अपने बढ़ते वजन को लेकर भी भ्रम होता है. वे वजन कम करने के लिए जुनून की हदें पार कर जाती हैं. लेकिन अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस की 29 वर्षीय महिला सिडनी का शौक आम महिलाओं से बिल्कुल अलग है.

Advertisement

सिडनी को लंबी गर्दन का शौक है. सिडनी पर अपनी गर्दन लंबी करने का जुनून सवार हो गया है. वह म्यांमार की कायन जनजाति की पडौंग महिलाओं की तरह दिखना चाहती हैं. फिलहाल सिडनी की गर्दन की लंबाई 5 इंच है, वह इसे 8 इंच और बढ़ाना चाहती है. 13 इंच यानी 1 फुट से भी ज्यादा लंबी गर्दन एक अस्वभाविक कार्य लगता है, लेकिन जुनून तो इसी को कहते हैं.

अपने इस जुनून को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सिडनी गले में पीतल के छल्ले पहनती हैं. इन छल्लों को बनवाने में ही वह अब तक 1000 डॉलर यानी 61 हजार रुपये से ज्यादा खर्च कर चुकी हैं. वह हमेशा गले में पीतल के छल्ले पहने रहती हैं, यहां तक कि वह सोते समय भी इन छल्लों को नहीं उतारतीं. इन छल्लों को साफ करने के लिए वह बेबी वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं.

Advertisement

सिडनी साल में दो बार नए छल्ले पहनती है और वर्तमान में उनके गले में कुल 16 छल्ले हैं. इनकी वजह से उसे गर्दन घुमाने, ड्राइविंग करने और खाना खाने में भी परेशानी होती है. लेकिन कहते हैं ना ‘शौक बड़ी चीज है’, इस शौक के लिए वो इन परेशानियों को भी हंसते-हंसते झेल लेती हैं.

डॉक्टरों की सलाह है कि उसे ये छल्ले निकलवा लेने चाहिए, क्योंकि इससे उसकी सेहत पर बुरा असर हो सकता है. लेकिन सिडनी ऐसा करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नही हैं. उसने आने वाले 5 सालों में कोई नया छल्ला नहीं पहनने पर तो सहमती जतायी है, लेकिन गर्दन लंबी करने का जुनून बरकरार है.

ये भी कम अजीब शौक नहीं

ऐसा भी नहीं है कि अजीब तरह के शौक रखने वाली सिडनी अकेली हैं. शिकागो में रहने वाले 27 वर्षीय केविन भी एक अजीब सा शौक पालते हैं. उन्हें अपनी बाजू और टांगों पर ऑर्थोपेडिक कास्ट्स (प्लास्टर) पहनने की आदत है. इसके लिए वे अब तक 50,000 डॉलर यानी करीब पौने 31 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं, जबकि इनके शरीर की कोई भी हड्डी टूटी हुई नहीं है.

आर्थोपेडिक प्लास्टर करने के लिए डॉक्टरों के भी पसीने छूट जाते हैं, लेकिन केविन खुद अपने आप ही प्लास्टर कर लेते हैं. उनका मानना है कि प्लास्टर उन्हें समाज में उच्च स्थान देते हैं. केविन का कहना है कि जब वह 12 साल के थे तब उनका हाथ टूटा था, तभी से उन्हें प्लास्टर करके रहने का जुनून सवार है. जब वह 6-7 साल के थे भी टॉयलेट रोल चोरी करके अपने पैर पर लपेट लेते थे.

Advertisement
Advertisement