कई बार आपस में बहस, झगड़े या मनमुटाव के चलते हत्या जैसे बड़े अपराध हो जाते हैं. गुस्से में आकर लोग किसी की हत्या कर देते हैं. ऐसी खबरें आम हैं लेकिन शायद ही आपने कभी सुना होगा कि किसी ने सिर्फ इसलिए किसी की हत्या कर दी हो क्योंकि उसे ये जानना था कि हत्यारे लाश को छुपाते कैसे हैं और हत्या करके कैसा महसूस होता है. हाल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
'फिल्में देखकर खूनी बनने का मन कर गया'
दरअसल, साउथ कोरिया की 23 साल की Jung Yoo-jung नाम की महिला को क्राइम के बारे में टीवी शो और फिल्में देखने का बहुत शौक था. वह इससे जुड़ी किताबें भी पढ़ा करती थी. इन सब चीजों में उसे इतनी ज्यादा दिलचस्पी थी कि उसने हत्या के बाद के अनुभव को महसूस करने का फैसला किया . ज्यादा क्राइम फिल्में देखने के कारण, उसे भी खूनी बनने का मन कर गया. वो जानना चाहती थी कातिल बनकर और किसी को जान से मारने पर कैसा महसूस होता है.
छात्रा बनकर टीचर से मिली
अब इसके लिए उसने पूरा प्लान तैयार किया. उसने ऑनलाइन ट्यूटर प्रोवाइड कराने वाले एक एप पर रेजिस्टर कर लिया और एक महिला टीचर को खोजा. जूंग ने उससे फोन पर कहा कि कि वो अपनी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी के लिए होम ट्यूटर ढूंढ रही है और उसकी बेटी उनसे मिलने आएगी. इसके बाद वह खुद छात्रा बनकर टीचर के घर पहुंच गई.
बातों- बातों में मार दिया चाकू
उसने ऑनलाइन एक स्कूल यूनिफॉर्म खरीद ली थी. उसका कद छोटा था, ऐसे में स्कूल यूनिफॉर्म पहनने के बाद वो 9वीं कक्षा की ही लग रही थी. वो महिला टीचर के घर पहुंची और बातों-बातों में उसके पेट में चाकू मार दिया.
शरीर के टुकड़े करके सूटकेस में रख लिए
महिला इतने पर नहीं थमी. बल्कि उसने टीचर के शरीर के टुकड़े किए और सूटकेस में भर लिए. उसने लाश की बदबू रोकने के लिए दुकान से प्लास्टिक की थैलियां और ब्लीच खरीद लिया था. इसके अलावा महिला को लापता दिखाने के लिए, उसने उसका आईडी कार्ड, फोन आदि अपने पास ही रख लिया था.
जंगल में उतर कर गई तो...
यहां उससे एक गलती हो गई. दरअसल, लाश के टुकड़ों से भरे सूटकेस को जंगल में फेंकने से पहले उसने कैब बुक कर ली थी. जब वह जंगल में उतरकर चली गई तो कैब ड्राइवर तो शक हुआ. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया.
सिर्फ शौक में खून कर दिया
पुलिस जब जंगल में पहुंची तो उसे मिले बैग से लाश नहीं निकली, बल्कि खून से सने कपड़े निकले. अब उन कपड़ों के जरिए पुलिस जूंग के घर तक पहुंची. यहां जब उसके घर की तलाशी ली गई तो महिला की लाश के कुछ टुकड़े बरामद हुए. पहले तो जूंग ने कहा कि वो महिला उसके ऊपर हमला कर रही थी, इस वजह से सेल्फ डिफेंस में उसने ये कदम उठाया है. लेकिन बाद में पुलिस तब हैरान रह गई जब जूंग ने माना कि उसने सिर्फ शौक में खून किया है.
5 साल के बेरोजगार थी
जूंग ने कहा कि उसे "पीड़ित परिवार के लिए वास्तव में दुख है." यह पूछे जाने पर कि उसने यह दावा करने की कोशिश क्यों की कि अपराध एक गुमशुदगी का मामला था, जंग ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि मेरा दिमाग खराब था." पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये महिला मनोरोगी तो नहीं है।" पुलिस ने बताया कि जूंग 5 साल पहले ग्रेजुएशन करने के बाद से बेरोजगार थी.