scorecardresearch
 

70000 रु में महिला ने मंगवाया 'मिनी' बैग, साइज इतना छोटा कि कैश रखना भी मुश्किल

Khloe Kalvina नाम की इस महिला ने मिनी बैग के वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर शेयर कर इसकी जानकारी दी जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. उनके इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
X
70 हजार के मिनी बैग में कैश रखना भी मुश्किल
70 हजार के मिनी बैग में कैश रखना भी मुश्किल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 70 हजार रु के बैग में कैश रखना भी मुश्किल
  • सोशल मीडिया पर छलका महिला का दर्द

एक महिला ने करीब 70 हजार रुपये खर्च कर ऑनलाइन ट्रेंडी डिज़ाइनर 'मिनी' बैग मंगवाया लेकिन जब उसकी डिलिवरी हुई तो महिला देखकर हैरान रह गई. वो बैग इतना छोटा था कि उसमें कुछ भी रखना उसके लिए मुश्किल हो रहा था. महिला उसमें कुछ भी फिट नहीं कर पा रही थी.

Advertisement

Khloe Kalvina नाम की इस महिला ने मिनी बैग के वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म TikTok पर शेयर कर इसकी जानकारी दी जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गए. उनके इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो को शेयर करते हुए महिला ने  कैप्शन में लिखा, "तो जब वे मिनी कहते हैं तो उनका वास्तव में मतलब मिनी ही होता है." महिला ने  दावा किया कि उसने बैग को ऑनलाइन देखने के बाद उसे खरीदने के लिए 675 पाउंड यानी 68 हजार 681 रुपये खर्च किए थे.

महिला ने बताया कि उसने यह मिनी बैग स्पेनिश डिजाइनर Balenciaga से खरीदा है. Khloe Kalvina ने कहा कि वह यह बैग शुरू में इसलिए खरीदना चाहती थी ताकि वह इसका इस्तेमाल अपने फोन और कैश को रखने के लिए कर सके. हालांकि Khloe बैग का साइज देखकर निराश हो गईं.

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मुझे पता नहीं था कि यह केवल मेरी आईडी में फिट बैठता है और यह मेरे फोन से भी छोटा है."

कुछ लोगों ने महिला के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और एक यूजर ने लिखा, "नहीं, मिनी बैग ऑनलाइन इतनी बड़ी दिखती है." जिस पर, महिला ने सहमति व्यक्त की और कहा कि बैग देखकर उसका दिल टूट गया.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement