दुनिया में मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं और हर कोई अपनी इस मोहब्बत के पहले इजहार को यादगार बनाना चाहता है. लोग एक दूसरे को खास जगहों पर और खास अंदाज में प्रपोज करना पसंद करते हैं. आम तौर पर लड़के अपनी प्रेमिकाओं के लिए ऐसा कुछ करते हैं लेकिन हाल में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को ऐसे प्रपोज किया कि वे हैरान रह गया.
चंडीगढ़ की ऐश्वर्या बंसल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया. इसमें दिखता है कि ऐश्वर्या, अमूल्य गोयल के साथ इंडिगो की फ्लाइट में कहीं जा रही हैं. प्लान के हिसाब से फ्लाइट में अनाउंसमेंट होता है कि 'हमारे पास स्पेशल कपल के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट है. मिस्टर अमूल्या ध्यान दें.' इतने में एश्वर्या पाथवे पर चलकर आती हैं और अमूल्या के आगे घुटनों पर बैठ जाती हैं. उनके हाथ में एक अंगूठी है और पीछे कुछ लोगों ने पोस्टर लिए हुए हैं जिसपर लिखा है- विल यू मैरी मी?
अमूल्या पल में सब समझकर शर्मा जाते हैं, वे ऐश्वर्या को शादी के लिए 'हां' कह देते हैं और एश्वर्या उन्हें अंगूठी पहना देती हैं.
वीडियो के कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा- 'हे भगवान, जो मैंने सोचा था कि यह उससे बेहतर था। मैं उसे कुछ अनोखे तरीके से प्रपोज करना चाहती थी और अचानक यह आइडिया मेरे दिमाग में आया। मुझे यह भी पता नहीं था कि क्रू मुझे इसके लिए परमिशन देगा या नहीं, लेकिन अब आप जानते हैं कि क्या हुआ'.
ये प्यारा प्रपोजल सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग कमेंट में कपल को ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे 'प्यारा और दिल छू लेने वाला' बताया. एक ने कहा- 'काश कोई इस तरह मुझे प्रपोज करता.'
कमेंट सेक्शन में IngiGo 6E क्रू ने भी कपल को बधाई दी. IngiGo 6E ने लिखा "आपको बहुत-बहुत बधाई, भगवान आप दोनों को ढेर सारा प्यार, खुशियां और साथ दें। जीवन में कुछ पल आनंद लेने और भरपूर जीने के लिए होते हैं, चाहे वे कहीं भी हों!'