एक महिला ने अच्छी-खासी नौकरी छोड़ने का फैसला किया. नौकरी छोड़ने के बाद उसने पार्ट टाइम एक काम (Part Time Job) शुरू किया. अब अपने इस पार्ट टाइम काम से महिला इतना कमा रही है कि उसे नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. महिला हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही है. लेकिन कैसे, आइए जानते हैं खुद महिला की जुबानी..
महिला का नाम अटलांटा मार्टिन (Atlanta Martin) है. मार्टिन की उम्र महज 21 साल है. वो इंग्लैंड के West Sussex में रहती हैं. 'डेली स्टार' के मुताबिक, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर पार्सल डिलीवरी का काम शुरू किया. मार्टिन ने पहले इस काम को एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम जॉब के तौर पर शुरू किया था. लेकिन अब वो इस काम को फुल टाइम जॉब के तौर पर करती हैं.
पार्सल डिलीवरी का काम शुरू किया
दरअसल, मार्टिन, गैटविक हवाई अड्डे (Gatwick Airport) पर एक फ्लाइट डिस्पैचर के रूप में काम कर रही थीं. जुलाई 2019 में मार्टिन को जब लगा कि वो अपनी नौकरी से ज्यादा खुद पार्सल डिलीवरी का काम कर कमा सकती हैं, तो उन्होंने जॉब छोड़ दी और डिलीवरी ड्राइवर के रूप में प्रति सप्ताह एक लाख रुपये तक कमाई करनी शुरू कर दी.
एक बच्चे की मां मार्टिन कहती हैं- 'मैं खुश हूं कि मैंने इस काम को फुल टाइम करने का फैसला किया. पार्सल डिलीवरी के अपने इस काम में मैं खुद के तय किए समय तक काम करती हूं. जितना चाहें उतना काम कर पैसा कमा सकती हूं.' फिलहाल मार्टिन Just Eat, Uber Eats, Deliveroo और Beelivery के लिए अपनी पार्सल सर्विस दे रही हैं. एक दिन में लगभग 50 डिलीवरी होती हैं. वो करीब हफ्ते भर में एक लाख रुपये तक कमा लेती हैं.
मार्टिन कहती हैं कि उनका फ्लाइट डिस्पैचर की जॉब में फिर से जाने का कोई इरादा नहीं है. वह अपने नए करियर से खुश हैं. उनके मुताबिक, 'यहां आप जितने अधिक घंटे लगाएंगे, उतना अधिक कमाएंगे.' मार्टिन अब लग्जरी लाइफस्टाइल बिता सकने में सक्षम हैं.