scorecardresearch
 

महिला को हुई अजीबोगरीब बीमारी, इस डर से खुद को बंद कर लेती है और...

इंग्लैंड की एक महिला को काफी अजीबोगरीब बीमारी है. इस कारण वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है और उसे दरवाजे में केबल लॉक लगाना पड़ता है. क्योंकि वो नींद में आने के बाद कुछ और ही बन जाती है.

Advertisement
X
महिला को नींद की दुर्लभ बीमारी (फोटो - Meta AI)
महिला को नींद की दुर्लभ बीमारी (फोटो - Meta AI)

इंग्लैंड के डेवोन की रहने वाली महिला को एक दुर्लभ और अजीब बीमारी है. इस कारण वह खुद को अकेले बेडरूम में केबल लॉक लगा कर बंद कर लेती है. फिर सोती है.  महिला का कहना है कि उनके पति को इससे कोई आपत्ति नहीं है और वे इस बात पर सहमत हो गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह 'रात में सो जाने के बाद एक बिल्कुल अलग व्यक्तित्व अपना लेती है.'

Advertisement

वह एक खुशहाल विवाहित मां है और  एक दुर्लभ नींद की बीमारी से पीड़ित है. जब वह दोस्तों के साथ रहती है तो उसे रात में अपने कमरे में खुद को अच्छी तरह से बंद करना पड़ता है. ताकि, वो किसी कीमत पर बाहर नहीं निकल सके. महिला का कहना है कि वह 'रात में सो जाने के बाद एक बिल्कुल अलग कैरेक्टर में आ जाती  है.

महिला नींद में बन जाती है कुछ और 
50 वर्षीय महिला को एक दुर्लभ नींद के विकार का पता चला है. इस वजह से वह सोते समय नींद में अपने पास सो रहे किसी भी शख्स के साथ संबंध बनाने लगती है. उनके पति का कहना है कि जब उसकी पत्नी सो रही होती है तो वह उसके साथ चिपक जाती है और फिर उससे संबंध बनाने की कोशिश करती है. 

Advertisement

महिला ने कहा कि अगर वह रात को कहीं और रुकती है तो उसे दरवाजे पर केबल लॉक लगाना पड़ता है. दो बच्चों की मां ने कहा कि अगर मैं किसी दोस्त के घर पर रुकूं और उसके साथी के साथ बिस्तर पर सो जाऊं तो मुझे यकीन है कि मैं कुछ और ही कर बैठूंगी. वैसे भी मैं घर पर ही रहती हूं, इसलिए शुक्र है कि यह कोई मुद्दा नहीं है.

कभी नहीं बनी कोई शर्मनाक स्थिति 
महिला ने बताया कि मैं अपने पति के साथ अकेली रहती हूं और वह शिकायत नहीं करते. मेरी बेटियां 25 और 30 साल की हैं और आजकल दोनों मेरे साथ नहीं रहतीं. किसी घटना के बाद मुझे कुछ याद नहीं रहता. इसलिए यह भ्रमित करने वाला हो सकता है. उस वक्त मेरा मुझ पर कोई  नियंत्रण नहीं होता. इस वजह से स्थिति शर्मनाक बन सकती है, लेकिन सौभाग्य से ऐसा अक्सर नहीं होता है.

2021 में उसे इस रोग का पता चला
महिला को 2021 में अपने डॉक्टर से मिलने के बाद इस स्थिति का पता चला. कंटेंट क्रिएटर और मॉडल को पहले चिंता थी कि उन्हें न्यूरोलॉजिकल समस्या है, क्योंकि उन्हें नींद में चलने, नींद में बात करने और कभी-कभी बिस्तर से गिरने की समस्या भी होती है.

Advertisement

बाहर रात बिताने पर बरतनी होती है सावधानी
महिला को अगर रात में बाहर रहना पड़ता है तो उन्हें विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. इसमें बेडरूम के दरवाज़े पर बैरिकेड लगाना भी शामिल है. उसने कहा कि अगर मैं रात को बाहर रहती हूं तो मैं दरवाज़े के हैंडल के चारों ओर केबल लॉक लपेट लेती हूं. फिर मैं अपनी नींद में दरवाज़ा नहीं खोल सकती और किसी और के बेडरूम में नहीं जा सकती.

नींद में मोबाइल से भेज देती है मैसेज
महिला का कहना है कि बेड पर रिश्ते बनाने के अलावा वह नींद में सफाई करने में जुट जाती है.कभी-कभी वह मोबाइल से किसी को टेक्स्ट मैसेज भी भेज देती है. लेकिन अगली सुबह उसे कुछ याद नहीं रहता है. चूंकि यह सुनने में अजीब लगता है.इसलिए वह अक्सर अपनी स्थिति के बारे में किसी को कुछ नहीं बताती और चुप रहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement