scorecardresearch
 

प्यार, प्रेग्नेंसी और 23 साल की तड़प! फिर प्रेमी-प्रेमिका मिले तो...

1992 में कपल की पहली बार मुलाकात हुई. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों ही एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे. दोनों में नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि लड़की प्रेग्‍नेंट हो गई. हालांकि, दोनों को मजबूरन अलग होना पड़ा. लेकिन, 23 साल बाद फिर से उनकी मुलाकात हुई. कपल ने खुद अपनी कहानी शेयर की है.

Advertisement
X
23 साल बाद हुई इस कपल की मुलाकात (Credit: YouTube)
23 साल बाद हुई इस कपल की मुलाकात (Credit: YouTube)

एक लड़की कई साल पहले थाईलैंड घूमने गई. इसी दौरान उन्‍हें एक मछुआरे से प्‍यार हो गया. दोनों ने कई महीने साथ बिताए. लड़की प्रेग्‍नेंट हो गई. इसके बाद दोनों बिछड़ गए. इस घटना के 23 साल बाद दोनों की फिर से मुलाकात हुई. खुद इस कपल ने अपनी स्टोरी एक वीडियो में शेयर की. 

Advertisement

स्‍वीडन की रहने वाली जेनेट, 1992 में थाइलैंड के फीफी आइलैंड (Phi Phi Islands) पर सुलाई नाम के मछुआरे से मिली थी. उस समय जेनेट 22 साल की थीं. जेनेट ने कहा कि शुरुआती बातचीत के दौरान पता चला कि सुलाई को अंग्रेजी नहीं आती थी. इसके बावजूद हम दोनों ने एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू कर दिया और एक दूसरे से प्‍यार करने लगे.

जेनेट ने कहा कि वह घर वापस नहीं जाना चाहती थीं. इसी कारण उन्‍होंने फी फी आइलैंड पर लंबे समय तक रहने के लिए एक नाव खरीद ली. इसके बाद दोनों ही लोग नाव पर पर्यटकों को घुमाने के लिए ले जाते थे.

जेनेट ने कहा- फी फी आईलैंड पर मैं 7 महीने तक सुलाई के साथ रही. एक दूसरे की भाषा नहीं समझ आती थी, फिर भी हम साथ रहे. कुछ ना कहते हुए भी हम दोनों ने एक दूसरे के अहसास को समझा.  

Advertisement

करीब 7 महीने बीतने के बाद जेनेट के माता-पिता ने उनसे घर वापस आने के लिए कहा. इसी दौरान जेनेट को पता चला कि वह प्रेग्‍नेंट हैं.

कपल का यह फोटो 1992 का है (YouTube)

जेनेट ने कहा कि जब वह घर जा रही थीं तो उन्‍होंने सुलाई को वादा किया कि वह जल्‍द वापस आएंगी. घर पहुंचकर वह करीब दो सप्‍ताह तक सुलाई को याद करके रोती रहीं. इसके बाद उन्‍होंने स्‍वीडन में ही अपना अबॉर्शन कराया. जेनेट ने कहा कि तब की परिस्थिति में यह जरूरी था.

जेनेट ने कहा कि जब उन्‍होंने मां-बाप से कहा कि सुलाई को स्‍वीडन बुला लेते हैं तो वे इस बात पर रजामंद नहीं हुए. मां-बाप, जेनेट को भी थाईलैंड वापस भेजने के लिए राजी नहीं हुए.

जेनेट ने कहा कि इसके बाद पुरानी यादों को भूलकर वह जिंदगी में आगे बढ़ गईं. वहीं, सुलाई ने कहा कि जेनेट के वादे की वजह से उन्होंने 5 साल तक उनका इंतजार किया. वहीं, जेनेट स्‍वीडन में रहते हुए इंजीनियर बन गईं.

फिर दोनों की जिंदगी में आए नए लोग
जेनेट ने बताया कि इसके बाद, वह एक शख्‍स के साथ साढ़े चौदह साल तक रिलेशनशिप में रहीं. इस शख्‍स से उन्‍हें दो बच्चे हुए, लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया.

Advertisement

वहीं, सुलाई की जिंदगी में भी इटली की एक महिला की एंट्री हुई. इतालवी महिला के साथ 6 साल तक उनका रिलेशन रहा. सुलाई ने यह भी कहा कि इस बीच उन्‍होंने जेनेट को कई बार इंटरनेट पर तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्‍हें सफलता नहीं मिली.

फिर बच्‍चों को जेनेट ने बताई अपनी कहानी
जेनेट ने कहा जब उनके बच्‍चे बड़े हुए तो उन्‍होंने सुलाई की कहानी शेयर की, इसके बाद वह छुट्टियां मनाने के लिए फिर से 17 साल बाद फी फी आइलैंड गईं. यहां जेनेट की मुलाकात सुलाई के भाई से हुई. जेनेट को देखते ही सुलाई के भाई ने उन्‍हें पहचान लिया. लेकिन, जेनेट की मुलाकात सुलाई से नहीं हुई, क्‍योंकि वह उस समय इटली में थे. इसी समय जेनेट को सुलाई के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी हुई.

फिर कुछ और सालों का समय बीता और जेनेट की बेटी सना इक्‍कीस साल की हुईं तो वह घूमने के लिए फी फी आइलैंड गईं. यहां सना की मुलाकात सुलाई से हुई. सना ने मां को सुलाई की फोटो भेजी.

जेनेट ने कहा कि ठीक 23 साल बाद बेटी के माध्‍यम से सुलाई से उनकी बात हुई. करीब तीन सप्‍ताह बाद जेनेट भी थाईलैंड पहुंच गईं. यहां सुलाई जेनेट को रिसीव करने के लिए पहले से ही क्राबी एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. जेनेट ने कहा कि जब हम दोनों मिले तो ऐसी फीलिंग थी कि हम कभी अलग हुए ही नहीं थे.

Advertisement

फिर स्‍वीडन पहुंचे सुलाई, लेकिन देश नहीं आया पसंद
इसके बाद सुलाई ने जेनेट के साथ स्‍वीडन जाने का फैसला किया. हालांकि, यहां रहते हुए उन्‍हें काफी मुश्किल हुई क्‍योंकि यहां की आबोहवा थाइलैंड के मुकाबले बेहद सर्द थी. इसके बाद जेनेट अपने बच्‍चे की सलाह पर थाइलैंड चली गईं और सुलाई के साथ रहने लगीं. 

 

Advertisement
Advertisement