scorecardresearch
 

महिला को रेस्टोरेंट ने घुसने नहीं दिया, लोग बोले- स्विमसूट में जाएंगे तो रोकेंगे ही

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका कहना है कि उन्हें एक रेस्टोरेंट में एन्ट्री से रोक दिया गया. महिला का कहना है कि ड्रेसिंग स्‍टाइल की वजह से उन्‍हें रेस्‍टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई. वह दोस्‍त के साथ रेस्‍टोरेंट में गई थीं. कुछ लोगों ने रेस्‍टोरेंट की गई कार्रवाई का समर्थन किया है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पोलस्‍का ने वीडियो में शेयर की आपबीती (Credit: Polska Babinks )
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पोलस्‍का ने वीडियो में शेयर की आपबीती (Credit: Polska Babinks )

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दावा करती हैं कि उन्हें कपड़ों की वजह से एक रेस्त्रां में एन्ट्री नहीं दी गई. महिला ने दावा किया रेस्‍टोरेंट को उनके कपड़े अनुचित लगे. महिला ने रेस्‍टोरेंट के व्‍यवहार पर टिकटॉक वीडियो बनाया और आपबीती शेयर की. 

Advertisement

पोलस्‍का बाब‍िंक्‍स (Polska Babinks) सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उनको पेरिस में मौजूद एक रेस्‍टोरेंट के मालिक ने एंट्री देने से मना कर दिया. इसके बाद पोलस्‍का ने टिकटॉक वीडियो बनाया. वीडियो को 30 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं.

इस वीडियो को लेकर फ्रांस में लोग ऑनलाइन डिबेट कर रहे हैं. पोलस्‍का ने वीडियो का कैप्‍शन दिया -'A neckline = No restaurants'. पोलस्‍का ने कहा कि वह अपनी एक दोस्‍त के साथ रेस्‍टोरेंट गई थीं. लेकिन रेस्‍टोरेंट के गेट पर ही मालिक ने रोक दिया.

पोलस्‍का ने आरोप लगाया कि रेस्‍टोरेंट मालिक को उनका पहनावा ठीक नहीं लग रहा था. इसके बाद वह रेस्‍टोरेंट की ओर से मुड़ गईं, लेकिन वह रेस्‍टोरेंट मालिक का रिएक्‍शन रिकॉर्ड करने के लिए वापस गईं.

टिकटॉक वीडियो बनाकर पोलस्‍का लोगों के निशाने पर आ गईं (Credit: Polska Babinks)  

फुटेज में रेस्टोरेंट मालिक यह कहते हुए दिख रहा है कि महिलाओं ने ठीक से ड्रेस नहीं पहनी है. पोलस्‍का टिकटॉक पर अक्‍सर लो-कट ड्रेस में अपने वीडियो पोस्‍ट करती हैं. उन्‍होंने कहा कि उनकी दोस्‍त और उन्‍हें इसलिए एंट्री नहीं दी गई क्‍योंकि हम दोनों की बॉडी दिख रही थी.

Advertisement
Polska Babinks

वहीं, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स पोलस्‍का के विरोध में दिखे. टीवी होस्‍ट बेंजामिन कसटलडी और कॉलमनिस्‍ट डेनियल मोरे ने रेस्‍टोरेंट मालिक के साथ संवेदना व्‍यक्त की. इन लोगों ने कहा कि रेस्‍टोरेंट मालिक को एंट्री से मना करने का पूरा अधिकार है.

वहीं पोलस्‍का के एक फॉलोअर ने कहा कि मुझे रेस्‍टोरेंट मालिक की बात ठीक लगी. आपको रेस्‍टोरेंट में मौजूद लोगों के प्रति थोड़ी रेस्‍पेक्‍ट दिखानी चाहिए. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह कुछ इस तरह है कि आप स्‍विमसूट में स्‍टोर में एंट्री करें.

 

Advertisement
Advertisement