scorecardresearch
 

24 सालों से टेस्टी डिश बनाकर खिला रही थी मां, लड़की ने देखा मसाला तो हिला दिमाग

हाल में एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी मां से जुड़ा ऐसा ही किस्सा शेयर किया जिससे लोग हैरान रह गए. दरअसल उसकी मां सालों से एक टेस्टी डिश पकाकर उसे खिला रही थी. इस डिश की रेसिपी देखकर उसका सिर ही घूम गया.

Advertisement
X
फोटो- x@gothspiderbitch
फोटो- x@gothspiderbitch

बच्चों और परिवार के लिए दिन रात टेस्टी खाना बनाने वाली मांओं की मासूमियत कई बार दिल छू लेती है. हाल में एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी मां से जुड़ा ऐसा ही किस्सा शेयर किया जिससे लोग हैरान रह गए. McGonagall नाम की महिला ने X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक मसाले के डिब्बे की तस्वीर भी थी. 

Advertisement

मसाले का डब्बा देखा तो घूम गया दिमाग

कैप्शन में उसने लिखा- मैंने अपनी माँ से कहा कि इस साल उनकी बनाई एप्पल पाई का स्वाद थोड़ा अजीब है. उन्होंने कहा,' सच में? लेकिन मैं तो हमेशा एक ही रेसिपी यूज करती हूं. जायफल थोड़ा चिपचिपा था, शायद यह अच्छी तरह मिक्स नहीं हुआ होगा.'

इसके बाद उन्होंने मुझे रखा हुआ जायफल दिखाने के लिए जार निकाला. मैंने उस देखा और हैरान रह गई. मैं थोड़ा ठहरकर बोली- मां ये 24 साल पहले एक्सपायर हो चुका है. 

बाकी किचन खंगाला तो रह गई हैरान

मसाले कि तस्वीर में इसकी एक्सपायरी डेट- 16 दिसंबर 1999 थी और महिला की मां अभी तक इसे यूज किए जा रही थी. McGonagall ने कहा कि इसके बाद उसने घर के बाकी के मसाले खंगालने शुरू किए.

Advertisement

उसने देखा कि इस मसाले के 30 डब्बे थे जिनमें से अब सिर्फ 6 बचे हैं और बाकी उसकी मां ने यूज कर डाले है. इसके अलावा उसने कुल तीन शेल्फ्स से पुरानी और जम चुकी चायपत्ती को निकालकर फेंका और देखा कि मां ने अभी तक वो हॉट चॉको मिक्स भी संभालकर रखा हुआ था जो वह बचपन में पीती थी. 

'मेरी दादी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था'

उसने देखा कि किचन में जाने कितनी ही ऐसी चीजें थीं जो सालों पहले एक्सपायर हो चुकी थीं और मां उन्हें अभी भी यूज किए जा रखी थी. महिला के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए.

कुछ लोगों ने कहा कि मसाले एक्सपायर नहीं होते आपको बस फ्लेवर के लिए थोड़ी ज्यादा क्वांटिटी डालनी होती है. वहीं कुछ लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि - तुम्हारी मां कितनी मासूम है, शुक्र है कि इतनी एक्सपायर चीजों का कोई भयंकर नुकसान नहीं हुआ.

एक शख्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा- किचन में अपनी दादी की मदद करते हुए मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. मुझे एक टिन का डब्बा मिला जो दूसरे विश्व युद्ध के समय का था.

 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement