scorecardresearch
 

'पिछले जन्म में आग से जलकर हुई थी मौत इसलिए नहीं लगता डर', महिला का दावा

वायरल क्लिप में स्टेफ़नी नाम की महिला ने खुद को अलौकिक बताया है. वीडियो में महिला कहती है कि वह सोचती है जो लोग विशेष रूप से बुरे तरीके से मर जाते हैं वे इस बात से डरते हैं कि उनके "पिछले जीवन" में उन्हें क्यों मारा गया.

Advertisement
X
महिला ने किया दावा आग से हुई थी मौत
महिला ने किया दावा आग से हुई थी मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने खुद को बताया चुड़ैल
  • महिला का दावा, बीते जन्म में आग से जलकर हुई थी मौत

एक महिला ने टिकटॉक वीडियो में दावा किया है कि उसे पिछले जन्म में जलाकर मार दिया गया था. महिला का यह टिकटॉक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने दावा किया है कि उसे पिछले जन्म की चीजें याद हैं.

Advertisement

वायरल क्लिप में  स्टेफ़नी @thecelticsbrew नाम की महिला ने खुद को चुड़ैल और अलौकिक बताया है. वीडियो में महिला कहती है कि वह सोचती है जो लोग विशेष रूप से बुरे तरीके से मर जाते हैं वे इस बात से डरते हैं कि उनके "पिछले जीवन" में उन्हें क्यों मारा गया.

स्टेफ़नी कहती हैं, "मैं सचमुच पिछले जीवन को दिन भर याद करने की कोशिश करती हूं और मैंने पाया कि जो लोग बीते जन्म में जलकर मर गए वे अब आग से नहीं डरते है.'' वे वास्तव में इस शक्ति से बहुत प्रभावित हैं.

महिला ने कहा "मैं पिछले जन्म में जलकर मर गयी थी, अब मैं वास्तव में आग से जुड़ी हुई हूं. मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा है."

टिकटॉकर महिला ने कहा, "अगर आप या आपका कोई करीबी आग से मर जाता है या फिर आप घर-जंगल की आग में फंस गए थे, तो यह आपके मन में आग को लेकर बहुत बड़ा डर पैदा करता है.

Advertisement

ऐप पर इस वीडियो को 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और कई दर्शक इस विचार से बहुत प्रभावित हुए और अपने स्वयं के जन्मचिह्न  की कहानियों को साझा किया.

ये भी पढें: 

 

Advertisement
Advertisement