लोग आज के समय में अधिक से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इसके लिए कभी ए़डवांस पेमेंट तो कभी कैश ऑन डिलीवरी करते हैं लेकिन वर्जीनिया की एक महिला के साथ जो हुआ वह थोड़ा अजीब था. दरअसल महिला को अचानक ही शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से ढेरों पार्सल रिसीव होने लगे.
घर पर आ गए 100 से अधिक पार्सल
कमाल तो ये है कि महिला ने कोई सामान ऑर्डर ही नहीं किया था और उसके घर पर आने वाले पैकेज की संख्या 100 से अधिक थी. वर्जीनिया की सिंडी स्मिथ ने कहा कि ये पैकेज हाल ही में उनके प्रिंस विलियम काउंटी स्थित घर पर दिखने लगे और जल्द ही उन्हें लगभग 1,000 हेडलैम्प, 800 ग्लू गन और दर्जनों जोड़ी दूरबीनें मिलीं.
'कार में लेकर घूमती हूं हेडलैंप और ग्लू गन'
स्मिथ ने WUSA-TV को बताया, "अब मैं कार में हेडलैंप और ग्लू गन रखकर घूमती हूं और जिस किसी से भी मिलती हूं उन्हें ये दे देती हूं". पैकेज पर स्मिथ का पता है, लेकिन नाम लिक्सियाओ झांग लिखा है. स्मिथ ने बताया कि ये नाम उसने पहले कभी नहीं सुना.
पहले भी आए ऐसे मामले
स्मिथ ने कहा "हमने शुरू में सोचा कि यह एक स्कैम है, लेकिन ये पैकेट आते ही जा रहे थे." ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले वाशिंगटन, डी.सी. की लिज़ गेल्टमैन को मई में इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनका घर बच्चों की चादरों के उन पैकेजों से भर गया, जिनका उन्होंने ऑर्डर ही नहीं दिया था. इसी तरह कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो की कोनी मैथ्यूज को दिसंबर 2022 में अमेजन से लगभग 100 स्पेस हीटर रिसीव किए थे जबकि उन्होंने इसका ऑर्डर नहीं दिया था.
क्यों अचानक आए इतने पार्सल?
अमेजन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सभी घटनाओं पर गौर किया और पाया कि स्मिथ और गेल्टमैन दोनों के पैकेज विक्रेताओं द्वारा अमेजन पूर्ति केंद्रों से बिना बिके माल को हटाने के लिए रैंडम पते पर भेजे गए पैकेजों का नतीजा था.
न्यूयॉर्क स्थित वकील सीजे रोसेनबाम ने कहा ऐसे विक्रेता सिर्फ रैंडम पते चुनते हैं और फिर जब उन्हें अपने नहीं बिक रहे उत्पादों को अमेज़ॅन के गोदामों से बाहर निकालने की आवश्यकता होती है, तो वे उन्हें वहां भेज देते हैं, क्योंकि ऐसा करना उनके लिए सस्ता है." फिलहाल अमेजन ने कहा कि ऐसा करने वाले विक्रेता का अकॉउंट बंद कर दिया गया है.