scorecardresearch
 

Apple वॉच के चक्कर में टॉयलेट पॉट में फंसी महिला, मुश्किल से मिली मदद

मिशिगन से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी टॉ़यलेट में गिरी एप्पल वॉच ढूंढने के लिए हद ही कर दी. वह पूरी तरह पॉट के अंदर उतर गई. मुसीबत को तब हो गई जब वह उसमें फंस गई.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@mspnorthernmi
फोटो- Twitter@mspnorthernmi

रोजाना की ज़िन्दगी में किसी व्यक्ति द्वारा महंगे प्रोडक्ट खरीद लेना कोई बड़ी बात नहीं है. मुद्दा हमेशा ही ये रहा है कि आप उन्हें कितना सहेजकर रखते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो चीजों को सहेजने के चक्कर में ऐसा बहुत कुछ कर जाते हैं, जो उन्हें मुश्किल में डाल देता है. अमेरिका के मिशिगन का मामला भी कुछ कुछ ऐसा ही है. यहां एक महिला ने स्टेटस सिंबल के नाम पर Apple Watch ले तो ली मगर उसे सहेजने के नाम पर उसने जो किया, उसने तमाम लोगों को हैरत में डाल दिया.

Advertisement

पुलिस ने पट्टे से खींचकर निकाला

दरअसल, मिशिगन में डिक्सन झील के एक आउटहाउस बाथरूम से सुबह करीब 11 बजे अचानक किसी महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग भागे, तो देखा कि वो बाथरूम के बड़े पॉट के भीतर उतर गई है और अंदर ही फंसी हुई है.

लोगों ने हड़बड़ाकर में पुलिस को बुलाया. पुलिस वहां पहुंची तो टॉयलेट पॉट को पूरी तरह से हटाकर महिला को इमरजेंसी टूल्स की मदद से बाहर निकाला गया. वो गंभीर रूप से घायल थी.

कोई पॉट में कैसे घुस सकता है?

मामले को जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि भला टॉयलेट पॉट के अंदर कोई कैसे घुस सकता है? तो बता दें कि आउटहाउस टॉयलेट एक छोटा, स्टैंड-अलोन स्ट्रक्चर होता है. ये एक तरह का गड्ढा बकेट टॉयलेट या ड्राई टॉयलेट होता है जो सीवर या सेप्टिक सिस्टम में बहता या खाली नहीं होता है. 

Advertisement

पॉट के अंदर क्यों गई थी महिला?

पुलिस ने जब ऐसी हालत में महिला को बाहर निकालकर उससे पूछा कि वह आउटहाउस के बड़े पॉट के अंदर क्या कर रही थी. इसपर उसने बताया कि उसकी एप्पल वॉच पॉट में गिर गई, जिसे निकालने के लिए वो अंदर उतर गई. महिला को निकालने के लिए पॉट को हटाकर एक बड़े पट्टे के इस्तेमाल से उसे बाहर खींचा गया. घटना के बाद पुलिस ने कहा कि आम लोग जान लें कि अगर किसी आउटहाउस टॉयलेट में आपकी कोई चीज गिर गई है, तो उसे इस तरह निकलने की बेवकूफी न करें. ये खतरनाक है.

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

बताते चलें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने एप्पल के प्रोडक्ट के लिए इस तरह की बेवकूफी की हो. ऐसा कई बार देखा गया है कि लोगों ने फोन के पानी में गिर जाने पर उसे वापस लाने के लिए समुद्र तक में छलांग लगा दी. वहीं कुछ समय पहले भारत में छत्तीसगढ़ में ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. यहां एक फूड इंस्पेक्टर पर अपने महंगे फोन को ढूंढने के लिए डैम के बड़े जलाशय से 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने का आरोप लगा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement