scorecardresearch
 

फटाफट गर्लफ्रेंड बनानी है! डेट पर गई महिला के साथ हुआ ऐसा कि हिल गया दिमाग

मेघन जेम्स नाम की महिला जब एक शख्स से पहली बार मिलने के लिए रेस्टोरेंट में गई तो उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसका अनुभव अजीब होने वाला है. उसने वहां दो और महिलाओं को देखा. इसके बाद शख्स ने जो बताया उससे उसके होश ही उड़ गए.

Advertisement
X
फोटो- megan_a_james@tiktok
फोटो- megan_a_james@tiktok

एक समय था जब गली मोहल्लों में लड़के और लड़की की नजरें मिलती और प्यार परवान चढ़ता था. लेकिन आज मोहब्बत भी ऑनलाइन ढूंढी जाती है. लोग इतने प्रैक्टिकल हो गए हैं कि अपने लिए पार्टनर को ढूंढने के लिए डेटिंग वेबसाइट पर जाते हैं और ज्यादा बातचीत या एक दूसरे को समझने की जगह सीधे रिश्ते में आने की जल्दी में रहते हैं. अब लोगों को अलग- अलग लोगों से अलग को समय देकर मिलने में भी कितना आलस आता है इसका एक उदाहरण हाल में देखने को मिला.

Advertisement

न भूल पाने वाली पहली डेट

मेघन जेम्स नाम की महिला ने टिकटॉक के जरिए अपने साथ हुई घटना साझा की. उन्होंने बताया कि जब वे एक शख्स से पहली बार मिलने के लिए डेट पर गई तो उनके साथ जो हुआ वह कभी न भूलने वाला है. मेघन ने अपने वीडियो के कैप्शन ने उस शख्स के लिए लिखा- 'मैथ्यु, अगर तुम सुन रहे हो तो तुम्हें थेरेपी की जरूरत है. तुमसे मिलकर लगता है कि ये जरूरत मुझे भी हो सकती है.'

'सोचा नहीं था कि वह इतना अजीब होगा'

ढाई मिनट की क्लिप में, मेघन ने खुलासा किया कि कैसे ये डेट उनके लिए बेहद खराब अनुभव रही. मेघन ने बताया- एक डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात मैथ्यू से हुई, लेकिन उसने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह इतना अजीब हो सकता है.

Advertisement

'रेस्टोरेंट के बाहर इंतजार कर रहा था'

मेघन ने कहा, "वह बिल्कुल एक ठीक-ठाक सा दिखने वाला आदमी था. जब हमारी बातचीत हुई तो मुलाकात की तारीख तय हुई. मैं भी समय पर पहुंची. मैंने देखा कि वह रेस्टोरेंट के बाहर ही मेरा इंतजार कर रहा था. मैंने उसकी प्रोफाइल फोटो देखी हुई थी तो उसे पहचान लिया.''

'दो महिलाएं आकर हमारे साथ बैठीं'

मेघन ने बताया- 'वह ऐसी टेबल की ओर बढ़ा कि जिसपर चार चेयर थीं. मुझे समझ नहीं आया कि बाकी दो चेयर्स पर कौन बैठेगा? खैर मैंने कुछ नहीं कहा और चुपचाप बैठ गई. थोड़ी देर में दो और महिलाएं आईं तो मुझे लगा वेट्रेस हैं. जब वे बातचीत करने लगीं तो लगा कि शायद ये मैथ्यु की दोस्त हैं लेकिन अजीब बात है कि तीनों को यही लग रहा था. तीनों एक दूसरे से पूछने लगीं कि तुम मैथ्यु को कैसे जानती हो. और तीनों का एक ही जवाब था कि मैं यहां उससे मिलने के लिए डेट पर आई हूं. ये हमारी पहली डेट है.'

मैथ्यु ने की थी घटिया हरकर

इसके बाद अचानक समझ आया कि मैथ्यु ने तो तीनों को पहली बार एक साथ बुलाया है और वह तीनों से एक साथ मिलकर इस प्रोसेस को फटाफट निपटाना चाहता था ताकि सही पार्टनर ढूंढने में उसका ज्यादा समय खराब न हो. मेघन ने आगे बताया कि मैथ्यु की इस हरकत के बारे में जानते ही मेरे साथ- साथ दोनों अन्य महिलाएं भी वहां से उठकर चली गईं.

Advertisement

'फटाफट गर्लफ्रेंड फाइनल करनी है'

इस अजीब किस्से को लेकर मेघन के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- तुम लोगों को उसे पीटना चाहिए था. एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई ये बंदा जरूरत से ज्यादा बिजी मालूम पड़ता है. एक अन्य ने लिखा- लगता है इसे फटाफट गर्लफ्रेंड फाइनल करनी है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement