scorecardresearch
 

लेस्बियन लड़की को गे लड़के से हो गया प्यार! वायरल हुई प्रेम कहानी

एक लड़की खुद को लेस्बियन मानती थीं और लड़कियों को ही डेट किया करती थीं. वहीं एक लड़का, खुद को गे बताता था. लेकिन जब इन दोनों की मुलाकात हुई तो एक-दूसरे की ओर खींचे चले आए. अब इस कपल की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
X
बॉयफ्रेंड से पहली मुलाकात के लिए 1300 किलोमीटर का सफर कर पहुंची थी लड़की (Credit- Maren Butler)
बॉयफ्रेंड से पहली मुलाकात के लिए 1300 किलोमीटर का सफर कर पहुंची थी लड़की (Credit- Maren Butler)

मरेन बटलर खुद को लेस्बियन मानती थीं और सिर्फ लड़कियों से इश्क कर रही थीं. दूसरी तरफ, जेम्स कैरिंगटन, खुद को गे मानते थे. लेकिन जब मरेन और जेम्स मिले तो रिश्ते को लेकर दोनों के सामने खड़ीं दीवारें टूट गईं. मरेन को जेम्स से इश्क हो गया. इस कपल की प्रेम कहानी को टिकटॉक पर 3 करोड़ से अधिक बार देखा गया है.

Advertisement

वीडियो में कपल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है. कपल ने इस बात का भी खुलासा किया है कि इस रिलेशनशिप की वजह से उनको भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ता है. पब्लिक में लोग उन्हें घूरते हैं.

21 साल की महिला, मरेन बटलर मानती हैं कि उनमें पुरुषों वाले गुण हैं. वह पुरुषों की तरह कपड़े पहनना पसंद करती हैं और कभी भी मेकअप नहीं करती हैं. वहीं, 23 साल के जेम्स कैरिंगटन जन्म से पुरुष हैं, लेकिन उन्हें ‘गर्ली’ चीजें, जैसे कि आईलैस एक्सटेंशन्स, हाई हील्स और क्रॉप टॉप पहनना पसंद है.

जेम्स अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना के रहनेवाले हैं. वह पेशे से एक इवेंट मैनेजर हैं. रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने कहा- हमलोग किसी मानदंड के हिसाब से नहीं चलना चाहते हैं इसलिए नहीं क्योंकि हमलोग अलग दिखना चाहते हैं बल्कि हमलोग वही करते हैं जो हमें सबसे नेचुरल लगता है.

Advertisement

डेली मेल से बातचीत में जेम्स ने कहा- मरेन से मिलने से पहले gay के तौर पर मेरी पहचान थी. एक वक्त में मेरा एक बॉयफ्रेंड था, लेकिन वह रिलेशनशिप कुछ ही महीने चला क्योंकि मुझे अच्छा नहीं लगता था. जब मैं मरेन से मिला तो मुझे कुछ स्पेशल लगा.

unique relationship

मरेन अमेरिका के लुइसियाना की रहनेवाली हैं. वह टुलेन यूनिवर्सिटी में फिलॉसफी और पब्लिक हेल्थ की छात्रा हैं. मरेन ने फरवरी 2021 में जेम्स से कॉन्टैक्ट किया था.

कुछ हफ्तों की बातचीत के बाद ही दोनों एक-दूसरे पर फिदा हो गए. दोनों ने तुरंत नंबर शेयर किया और रोजाना बातचीत शुरू हो गई. एक महीने बाद मरेन करीब 1300 किलोमीटर का सफर कर के जेम्स से मिलने पहुंच गईं.

मरेन ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा- मुझे जेम्स के पास पहुंचने में 10 घंटे लगे. जेम्स बिल्कुल वैसा ही था जैसा फोन पर था, फनी, इंटेलिजेंट और कॉन्फिडेंट. वह दोनों तब 48 घंटे ही साथ में रहे. लेकिन इस मौके का दोनों ने खूब लुत्फ उठाया.

अब कपल के रिलेशनशिप को करीब डेढ़ साल हो गए हैं. यह कपल अपनी लव स्टोरी से सभी जेंडर और रिलेशनशिप के स्टीरियोटाइप्स को तोड़ता दिखता है. मरेन ने कहा- जेम्स के आने से पहले मैंने सिर्फ लड़कियों को ही डेट किया था. 

Advertisement
unique relationship

जेम्स ने टिकटॉक पर अपने और मरेन की फेवरेट मोमेंट्स का कोलाज शेयर किया था. वह पोस्ट वायरल हो गया. मरेन ने कहा- मेरे पास जेम्स का टेक्स्ट आया था. उसने मुझे बताया कि हमलोग वायरल हो गए हैं. पोस्ट पर बहुत सारे लोगों ने प्यारे कमेंट्स किए थे. लेकिन कुछ लोगों ने निगेटिव कमेंट्स भी किए.

मरेन ने कहा- जब भी हमलोग पब्लिक में होते हैं, खासतौर से छोटे बच्चे और बुजुर्ग हमें घूरते हैं. हमलोग कुछ भी पर्सनल नहीं लेते हैं. हम सोचते हैं कि कुछ लोगों को रिएक्ट करने का सही तरीका नहीं पता है और वह ठीक है.

कपल के पैरेंट्स भी इस रिलेशनशिप से खुश दिखते हैं. फिलहाल अलग-अलग शहरों में होने की वजह से कपल ऑनलाइन बहुत समय बिताता है. लेकिन अब कपल जल्द ही कैलिफोर्निया में शिफ्ट होने का प्लान बना रहा है.

Advertisement
Advertisement