scorecardresearch
 

'हैरान हूं उसने ऐसा किया...', नहीं थम रहे मां के आंसू, सगी बेटी ने दिनदहाड़े की लूटपाट, ये है वजह

आरोपी महिला ने अपनी मां के साथ लूटपाट की है. वो कई अन्य अपराधों में भी जेल जा चुकी है. लूटपाट के दौरान उसकी मां जमीन पर गिरने से घायल हो गई. उनका कहना है कि वह यकीन नहीं कर पा रहीं उनकी बेटी ने ऐसा किया है.

Advertisement
X
अपनी ही मां के साथ लूटपाट करने के आरोप में महिला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
अपनी ही मां के साथ लूटपाट करने के आरोप में महिला गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक महिला ने अपनी ही मां के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की. वो पब के भीतर से हैंडबैग लेकर भाग गई. आरोपी महिला की पहचान जूली चैप्लिन के तौर पर हुई है. मामला इंग्लैंड का है. पहले वो पब में आई और पैसे मांगने लगी, जब नहीं मिले तो हैंडबैग चुराकर भाग गई. 38 साल की जूली ने ये स्वीकार कर लिया है कि उसने 6 अक्टूबर को अपनी ही मां को लूटा है.

Advertisement

वकील का कहना है कि ये पहले ही तय हो गया था कि जूली को मिलने वाली वित्तीय मदद पहले उसकी मां के अकाउंट में जाएगी, फिर वो उनसे कैश ले सकती है. उसकी मां ने 5 अक्टूबर को कैश मशीन से 300 पाउंड निकाले थे लेकिन बेटी को केवल 200 पाउंड ही दिए.

इसके एक दिन बाद जूली अपनी मां के घर आई और बाकी के 100 पाउंड मांगने लगी. जूली खुद बेघर है. उसे ड्रग्स और शराब की लत है. उसने कहा कि वो 200 डॉलर पार्टी पर खर्च कर चुकी है इसलिए अपने हिस्से के 100 पाउंड चाहती है.

बैंक में था काफी सामान

जूली की मां के पास 70 पाउंड ही बचे थे, इसमें से उन्होंने 60 दे दिए. मगर जूली फिर भी पैसा मांगती रही. तो उसकी मां ने कहा कि वह रात के वक्त कैश मशीन तक नहीं जा सकती हैं क्योंकि अधेरा हो चुका है. इसके अगले दिन, दोपहर के करीब 12 बजे, वो पब में गई और हैंडबैग लेकर भाग गई. इस दौरान पीड़ित मां जमीन पर गिर गईं.

Advertisement

उनके हाथ में भी चोट आई है. इस हैंडबैग के अंदर पर्स था, जिसमें 300-400 पाउंड, बैंक कार्ड, बस पास, मोबाइल फोन और घर की चाबी रखी थीं. गिरफ्तार होने के बाद जूली ने पुलिस से इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.   

पीड़ित मां का कहना है कि वह इस बात से हैरान हैं कि उनकी अपनी बेटी उनके साथ ऐसा कर रही है. वो इस घटना के बाद रोई हैं और काफी परेशान भी हैं. उन्हें डर है कि वह दोबारा आकर पैसा न मांगने लगे. ड्रग्स और शराब की लत की वजह से जूली कई बार जेल भी जा चुकी है.

Viral Video: लूटपाट की कोशिश करना बदमाश को पड़ा महंगा

Advertisement
Advertisement